कोलकाता: पश्चिम बंगाल भाजपा ने सोमवार को बैरकपुर में 12 घंटे के बंद का एलान किया है. बैरकपुर के सांसद और भाजपा के बैरकपुर संगठनात्मक जिले के अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा ने कहा कि भाजपा नेता पर पुलिस के हमले के विरोध में बंद रखेंगे.
बता दें कि रविवार को बैरकपुर के श्यामनगर में आज पुलिस और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस घटना में सांसद अर्जुन सिंह के सिर में चोट लग गई. भाजपा का आरोप है कि पुलिस की लाठी से सिंह को चोट लगी है.
दरअसल, श्यामनगर में पार्टी कार्यालय पर कब्जे को लेकर जमीनी स्तर पर भाजपा और टीएमसी के बीच विवाद हो गया.और पार्टी कार्यालय पर कब्जे के विरोध में, भाजपा ने सड़कों को अवरुद्ध करना शुरू कर दिया.
जिसपर पुलिस ने रोड जाम कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं के सड़क से हटाने की कोशिश तो भाजपा कार्यकरताओं ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने ने स्थानीय विधायक पवन सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
पवन सिंह की गिरफ्तारी से इलाके का माहौल और बिगड़ गया और भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई.
पढ़ें- बंगाल पुलिस का लाठीचार्ज, BJP सांसद का सिर फूटा
इस दौरान इलाके में जमकर गोलीबारी हुई. बैरकपुर के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा को भी गोलीबारी करते देखा गया. इस घटना में ई पुलिस और भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए और सांसद अर्जुन सिंह का सिर भी चोट लगी.
घटना के बाद भाजपा की महिला सदस्यों ने अर्जुन सिंह के घर के सामने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कम से कम 15 महिला कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.