चंडीगढ़: पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस के फायर ब्रांड लीडर नवजोत सिंह सिद्धू लगातार अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. अब सिद्धू के सोमवार को आए ट्वीट ने कांग्रेस को परेशानी में डाल दिया है. कांग्रेस को भय है कि सिद्धू के एक बयान से देशभर के चाय वाले, पकौड़े वाले और चौकीदार समुदाय एक साथ कांग्रेस के खिलाफ वोटिंग कर सकते हैं.
लगातार कांग्रेस को सिद्धू के बयान पर सफाई देनी पड़ रही है. शुक्रवार को जी जिन्ना पर बीजेपी से कांग्रेस में आये शत्रुघ्न सिन्हा के बयान ने परेशानी में डाल दिया था. शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी को शत्रुघ्न सिंहा और नवजोत सिंह सिद्धू के ब्यान पर प्रतिक्रिया देने के दौरान एक सवाल यह भी कर दिया गया की मणिशंकर अय्यर कहां हैं? क्या ये सब नए मणिशांकर हैं?
इस सवाल के जवाब में सिंघवी ने कहा इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. सिद्धू लगातार विवादास्पद बयान देकर पार्टी को परेशानी में डालते हैं और पार्टी सफाई देने को मजबूर होती है.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी हैं 'देश विरोधी', निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाया: सिद्धू
बता दें, प्रधानमंत्री मोदी ने एक इंटरव्यू में पकौड़ा बेचने को एक व्यवसाय बताया तब से विरोधी मोदी पर पकौड़ा बेचने को लेकर कटाक्ष करते हैं. मोदी खुद को चाय वाला बताते रहे हैं और अब खुद को देश का चौकीदार बताया है.
कांग्रेस ने इसीलिये राफेल मामले में मोदी को घेरते हुए चौकीदार चोर है का नारा देकर मोदी पर निशाना साधा. इसी रास्ते चलते हुए सिद्धू ने कहा कि यदि आपने एक गलत वोट दिया तो आपका बच्चा चाय वाला, पकौड़ा वाला या चौकीदार बन सकता है. बीजेपी इसे पर सवाल खड़े कर रही है. बीजेपी दलील दे रही है कि चाय वाला, पकौड़ा वाला या चौकीदार हर कोई सम्मान और ईमानदारी से व्यवसाय करता है. कांग्रेस की नजर में इस पेशे से जुड़े लोगों के लिए कोई सम्मान नही है.