ETV Bharat / bharat

अंबेडकर जयंती पर भाजपा कार्यकर्ता गरीबों को राशन और मास्क बांटें : नड्डा - संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं से गरीबों को राशन और मास्क बांटने के लिए कहा है. बता दें कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन है. पढ़ें पूरी खबर...

जेपी नड्डा
जेपी नड्डा
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 4:56 PM IST

नई दिल्ली : 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती है. जयंती पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने क्षेत्र में गरीबों को राशन और मास्क बांटने के लिए कहा है.

भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम रविवार को जारी संदेश में नड्डा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों और भाजपा शासित राज्यों में मुख्यमंत्रियों से पार्टी कार्यकर्ताओं को अंबेडकर जयंती पर एक वीडियो संदेश भेजने को कहा है, जिसमें उनसे गरीबों को राशन एवं मास्क बांटने की अपील की गई हो.

नड्डा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को 14 अप्रैल को अपने घर में अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर इसकी फोटो सोशल मीडिया पर भी साझा करना चाहिए. साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को संविधान के आदर्शों का पालन करने और कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार के निर्देशों का अनुसरण करने की भी शपथ लेनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को संविधान, सामाजिक समानता और समरसता के बारे में डॉ अंबेडकर के विचारों पर निबंध भी लिखना चाहिए.

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपने इलाके की गरीब बस्तियों में राशन और मास्क वितरित करने की अपील की. नड्डा ने इस काम में स्वच्छता के मानकों का भी पालन सुनिश्चित करने की अपील की.

पढ़ें : सभी भाजपा सांसद एक करोड़ और विधायक देंगे एक माह का वेतन : नड्डा

उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए गरीब बस्तियों में अभियान चलाने का आह्वान किया. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी नेता और कार्यकर्ता कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष में केंद्र सरकार के प्रयासों की जानकारी जमीनी स्तर पर लोगों को दें.

नई दिल्ली : 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती है. जयंती पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने क्षेत्र में गरीबों को राशन और मास्क बांटने के लिए कहा है.

भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम रविवार को जारी संदेश में नड्डा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों और भाजपा शासित राज्यों में मुख्यमंत्रियों से पार्टी कार्यकर्ताओं को अंबेडकर जयंती पर एक वीडियो संदेश भेजने को कहा है, जिसमें उनसे गरीबों को राशन एवं मास्क बांटने की अपील की गई हो.

नड्डा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को 14 अप्रैल को अपने घर में अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर इसकी फोटो सोशल मीडिया पर भी साझा करना चाहिए. साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को संविधान के आदर्शों का पालन करने और कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार के निर्देशों का अनुसरण करने की भी शपथ लेनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को संविधान, सामाजिक समानता और समरसता के बारे में डॉ अंबेडकर के विचारों पर निबंध भी लिखना चाहिए.

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपने इलाके की गरीब बस्तियों में राशन और मास्क वितरित करने की अपील की. नड्डा ने इस काम में स्वच्छता के मानकों का भी पालन सुनिश्चित करने की अपील की.

पढ़ें : सभी भाजपा सांसद एक करोड़ और विधायक देंगे एक माह का वेतन : नड्डा

उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए गरीब बस्तियों में अभियान चलाने का आह्वान किया. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी नेता और कार्यकर्ता कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष में केंद्र सरकार के प्रयासों की जानकारी जमीनी स्तर पर लोगों को दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.