नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें 125 उम्मीदवारों के नाम हैं. शिवसेना ने भी 124 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.
भाजपा ने 12 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया है. 52 विधायकों को फिर से चुनाव लड़ने का मौका मिला है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे. राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल कोथ्रुद से चुनाव लड़ेंगे.
पंकजा मुंडे परली से चुनाव लड़ेंगी.
साथ ही शिवाजी महाराज के परिवार से शिवेंद्र सिंह को भी टिकट मिला है.
राधाकृषणा विकास पाटिल जो कांग्रेस छोड़ बीते दिनों ही बीजेपी में शामिल हुए हैं, उन्हे शिरडी सीट मिली है.
बता दें, महाराष्ट्र में कुल 288 सीटें हैं, जिसमें से 122 सीटें बीजेपी के पास है.
शिवसेना के कुल 63 सीटे हैं. महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.