ETV Bharat / bharat

भाजपा का आरोप- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि धूमिल कर रहे हैं राहुल, माफी मांगें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अमेरिकी राजदूत निकोलस बर्न्स के साथ हुई बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता द्वारा भारत की तुलना अमेरिका में जारी श्वेत- अश्वेत की लड़ाई से करने पर भाजपा ने कड़ी आपत्ती जताई है. साथ ही राहुल गांधी पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि धूमिल करने पर उनसे माफी मांगने की मांग की है.

शाहवनाज हुसैन
शाहवनाज हुसैन
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 10:54 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अमेरिका के पूर्व उप विदेश मंत्री निकोलस बर्न्स के बीच हुई बातचीत को लेकर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है. भाजपा का कहना है कि इस बातचीत में राहुल गांधी ने अमेरिका में हो रहे श्वेत-अश्वेत के बीच की लड़ाई की तुलना भारत से की और ककहा कि ऐसा ही कुछ लोगों की वजह से भारत में भी ऐसा ही हो रहा है, जो सरासर गलत है.

भाजपा का कहना है कि भारत में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्म के लोग समान भाव से रहते हैं. इस तरह के आरोप लगाकर राहुल गांधी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि धूमिल कर रहे हैं और राहुल गांधी को इस मामले पर देश से माफी मांगनी चाहिए.

शाहवनाज हुसैन का बयान

ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए राहुल गांधी से देश से माफी मांगने को कहा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कैसे अमेरिका में हो रहे श्वेत-अश्वेतओं के बीच हो रही रंगभेद की लड़ाई की तुलना भारत से तुलना कर रहे हैं.

भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने निकोलस से बातचीत करते हुए कहा कि अमेरिका में जिस तरह से हो रहा है वैसे ही भारत में भी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के बीच हो रहा है. यह कहना सरासर गलत है. इस बयान के लिए राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए और किसी तरह भी इस देश को बदनाम नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस देश में सर्वधर्म की परंपरा है और सभी मजहब के लोग एक साथ रह रहे हैं, जो दुनिया के लिए एक मिसाल है.

पढ़ें- राहुल से बोले अमेरिकी विशेषज्ञ, चीन का नेतृत्व भयभीत

प्रवक्ता ने कहा कि यह भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल करने वाली बात है. यह भारत की बदनामी करने वाली बात है. भारतीय जनता पार्टी इसकी घोर निंदा करती है और राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग करती है.

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अमेरिका के पूर्व उप विदेश मंत्री निकोलस बर्न्स के बीच हुई बातचीत को लेकर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है. भाजपा का कहना है कि इस बातचीत में राहुल गांधी ने अमेरिका में हो रहे श्वेत-अश्वेत के बीच की लड़ाई की तुलना भारत से की और ककहा कि ऐसा ही कुछ लोगों की वजह से भारत में भी ऐसा ही हो रहा है, जो सरासर गलत है.

भाजपा का कहना है कि भारत में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्म के लोग समान भाव से रहते हैं. इस तरह के आरोप लगाकर राहुल गांधी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि धूमिल कर रहे हैं और राहुल गांधी को इस मामले पर देश से माफी मांगनी चाहिए.

शाहवनाज हुसैन का बयान

ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए राहुल गांधी से देश से माफी मांगने को कहा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कैसे अमेरिका में हो रहे श्वेत-अश्वेतओं के बीच हो रही रंगभेद की लड़ाई की तुलना भारत से तुलना कर रहे हैं.

भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने निकोलस से बातचीत करते हुए कहा कि अमेरिका में जिस तरह से हो रहा है वैसे ही भारत में भी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के बीच हो रहा है. यह कहना सरासर गलत है. इस बयान के लिए राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए और किसी तरह भी इस देश को बदनाम नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस देश में सर्वधर्म की परंपरा है और सभी मजहब के लोग एक साथ रह रहे हैं, जो दुनिया के लिए एक मिसाल है.

पढ़ें- राहुल से बोले अमेरिकी विशेषज्ञ, चीन का नेतृत्व भयभीत

प्रवक्ता ने कहा कि यह भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल करने वाली बात है. यह भारत की बदनामी करने वाली बात है. भारतीय जनता पार्टी इसकी घोर निंदा करती है और राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.