ETV Bharat / bharat

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा- नियंत्रण रेखा पर कभी भी बिगड़ सकते हैं हालात, तैयार हैं हम

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि नियंत्रण रेखा पर स्थिति किसी भी समय खराब हो सकती है.

बिपिन रावत
बिपिन रावत.
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 7:26 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 8:03 PM IST

नई दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि नियंत्रण रेखा पर स्थिति किसी भी समय खराब हो सकती है, हमें हर कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा.

सेना प्रमुख का बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान एलओसी पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है. अगस्त में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने के बाद से पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम के उल्लंघन करने के मामले में तेजी आई है.

सेना प्रमुख रावत ने कहा, 'नियंत्रण रेखा पर स्थिति किसी भी समय बिगड़ सकती है. हमें किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना होगा.'

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने पिछले महीने लोकसभा को बताया था कि अगस्त से अक्टूबर 2019 के दौरान जम्मू और कश्मीर में सीमा पार से नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की 950 घटनाएं हुई हैं.

नई दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि नियंत्रण रेखा पर स्थिति किसी भी समय खराब हो सकती है, हमें हर कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा.

सेना प्रमुख का बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान एलओसी पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है. अगस्त में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने के बाद से पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम के उल्लंघन करने के मामले में तेजी आई है.

सेना प्रमुख रावत ने कहा, 'नियंत्रण रेखा पर स्थिति किसी भी समय बिगड़ सकती है. हमें किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना होगा.'

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने पिछले महीने लोकसभा को बताया था कि अगस्त से अक्टूबर 2019 के दौरान जम्मू और कश्मीर में सीमा पार से नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की 950 घटनाएं हुई हैं.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL67
ARMY CHIEF
Situation along LoC can escalate any time: Army Chief
          New Delhi, Dec 18 (PTI) Army Chief General Bipin Rawat on Wednesday said that the situation along the Line of Control can escalate any time and the country has to be prepared for escalatory matrix.
          His remarks came in the backdrop of spurt in ceasefire violation by Pakistan along the LoC in Jammu and Kashmir since the abrogation of Article 370 in August.
          "The situation along the Line of Control can escalate any time. We have to be prepared for escalatory matrix," Rawat said.
          Union Minister of State for Home G Kishan Reddy had told Lok Sabha last month that "950 incidents of ceasefire violation along the LoC from across the border in Jammu and Kashmir were reported during August 2019 to October 2019. PTI MPB
RT
RT
RT
12181839
NNNN
Last Updated : Dec 18, 2019, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.