नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगुसराय संसदीय सीट से टिकट मिलने के बाद नाराजगी जाहिर की है. बता दें कि इससे पहले 16वीं लोकसभा में गिरिराज बिहार के नवादा संसदीय सीट से बीजेपी सांसद निर्वाचित हुए थे.
बीजेपी नेतृत्व से कथित नाराजगी की खबरों के बीच ईटीवी भारत ने गिरिराज सिंह से खास बात की. उन्होंने कहा कि मेरी नाराजगी केन्द्रीय नेतृत्व से नहीं है, बल्कि बीजेपी की बिहार इकाई से है.
गिरिराज ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि पार्टी ने मुझे बेगुसराय से उम्मीदवार बनाया. बेगुसराय मेरी कर्म-भूमि और जन्म भूमि भी है, लेकिन मैं नवादा से वर्तमान सांसद हूं .
उन्होंने कहा कि मुझे बिना बताए और मुझे कॉन्फिडेंस में लिए बगैर मुझे बेगुसराय से उम्मीदवार बना दिया गया.
पढ़ें- मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए TDP कर रही है मनी पावर का इस्तेमाल: BJP
उन्होंने कहा कि पार्टी के इस फैसले से मेरी भावना को ठेस पहुंची है. गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में भाजपा के किसी भी सांसद की सीट नहीं बदली गयी, सिर्फ मेरे ही सीट बदल दी गयी.
गिरिराज सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार बीजेपी नेतृत्व ने भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को गुमराह करने का काम किया है, केन्द्र को गलत सूचना दी गई है.