ETV Bharat / bharat

TOP 10@9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - beca agreement

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 8:59 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारत-अमेरिका का '2+2 प्लान', चीन परेशान

भारत और अमेरिका के बीच मंगलवार को 2+2 संवाद के तीसरे दौर के दौरान बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट (BECA) पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. यह समझौता दोनों दोशों को भू-स्थानिक जानकारी साझा करने अनुमति देगा. इस समझौते के बाद भारत हिंद महासागर क्षेत्र में एक सैन्य शक्ति के रूप में विकसित होगा.

2. मतदान से पहले तेजस्वी ने किए जीत के दावे, जानिए और क्या-क्या बोले

महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव मतदान से पहले ही जीत के दावे कर रहे हैं. वह भी दो तिहाई बहुमत से. पढ़िए तेजस्वी यादव ने और क्या-क्या दावे किए.

3. डीबीटी के कारण बच रही 1.70 लाख करोड़ से अधिक राशि : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोध पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समारोह में हिस्सा लिया. इस वर्ष के सम्मेलन का विषय 'सतर्क भारत, समृद्धि भारत' रखा गया है.

4. फेसबुक की अधिकारी आंखी दास का इस्तीफा

ऐसी खबरें हैं कि फेसबुक की अधिकारी आंखी दास ने इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि संसदीय समिति की ओर से हुई पूछताछ के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया है. आंखी दास 2011 में फेसबुक में नियुक्त हुई थीं.

5. भगवान राम ने यहां बनाया था सीता वाना झरना, आज भी करता है अश्चर्यचकित

चिकमगलूर में कोप्पा से जयपुर के मुख्य मार्ग पर स्थित सीता वाना झरना अपने आप में ही अद्भुत है. लोगों का मनाना है कि यह झरना भगवान राम ने माता सीता के स्नान के लिए बनाया था.

6. असम में मदरसा बंद करने का मुद्दा संसद में उठाएंगे :आईयूएमएल

असम में सभी मदरसा स्कूलों को बंद करने के राज्य सरकार के फैसले पर टकराव बढ़ता जा रहा है. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने इस मुद्दे को संसद में उठाने की बात कही है.

7. कोरोना : दूसरे देशों में बिगड़े हालात भारत के लिए सीख, रिकवरी रेट 90 % से ज्यादा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले पांच हफ्तों से कोरोना से होने वाली मौत की दर में गिरावट आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना संक्रमित लोगों में देश में अब रिकवरी दर 90.62% है, यह लगातार बढ़ रहा है जो एक अच्छा संकेत है.

8. अहमदाबाद की फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग

अहमदाबाद की हाइड्रोकार्बन कंपनी में भीषण आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की दो टीमें मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.

9. यूएपीए : हिजबुल सरगना सलाहुद्दीन समेत 18 लोग आतंकी घोषित

प्रतिबंधित संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन और इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक भटकल बंधुओं को आतंकवाद विरोधी संशोधित गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है. स सूची में पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर साजिद मीर भी शामिल है, जो 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक है.

10. नीतीश पर तेजस्‍वी का पलटवार, 'हमारे बहाने पीएम पर साधा निशाना'

सीएम नीतीश कुमार के बयान पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, नीतीश कुमार ने चुनाव सभा को संबोधित करते हुए पर्सनल अटैक किया था. जिसके बाद आज तेजस्वी ने रिएक्ट किया है.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारत-अमेरिका का '2+2 प्लान', चीन परेशान

भारत और अमेरिका के बीच मंगलवार को 2+2 संवाद के तीसरे दौर के दौरान बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट (BECA) पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. यह समझौता दोनों दोशों को भू-स्थानिक जानकारी साझा करने अनुमति देगा. इस समझौते के बाद भारत हिंद महासागर क्षेत्र में एक सैन्य शक्ति के रूप में विकसित होगा.

2. मतदान से पहले तेजस्वी ने किए जीत के दावे, जानिए और क्या-क्या बोले

महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव मतदान से पहले ही जीत के दावे कर रहे हैं. वह भी दो तिहाई बहुमत से. पढ़िए तेजस्वी यादव ने और क्या-क्या दावे किए.

3. डीबीटी के कारण बच रही 1.70 लाख करोड़ से अधिक राशि : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोध पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समारोह में हिस्सा लिया. इस वर्ष के सम्मेलन का विषय 'सतर्क भारत, समृद्धि भारत' रखा गया है.

4. फेसबुक की अधिकारी आंखी दास का इस्तीफा

ऐसी खबरें हैं कि फेसबुक की अधिकारी आंखी दास ने इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि संसदीय समिति की ओर से हुई पूछताछ के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया है. आंखी दास 2011 में फेसबुक में नियुक्त हुई थीं.

5. भगवान राम ने यहां बनाया था सीता वाना झरना, आज भी करता है अश्चर्यचकित

चिकमगलूर में कोप्पा से जयपुर के मुख्य मार्ग पर स्थित सीता वाना झरना अपने आप में ही अद्भुत है. लोगों का मनाना है कि यह झरना भगवान राम ने माता सीता के स्नान के लिए बनाया था.

6. असम में मदरसा बंद करने का मुद्दा संसद में उठाएंगे :आईयूएमएल

असम में सभी मदरसा स्कूलों को बंद करने के राज्य सरकार के फैसले पर टकराव बढ़ता जा रहा है. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने इस मुद्दे को संसद में उठाने की बात कही है.

7. कोरोना : दूसरे देशों में बिगड़े हालात भारत के लिए सीख, रिकवरी रेट 90 % से ज्यादा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले पांच हफ्तों से कोरोना से होने वाली मौत की दर में गिरावट आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना संक्रमित लोगों में देश में अब रिकवरी दर 90.62% है, यह लगातार बढ़ रहा है जो एक अच्छा संकेत है.

8. अहमदाबाद की फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग

अहमदाबाद की हाइड्रोकार्बन कंपनी में भीषण आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की दो टीमें मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.

9. यूएपीए : हिजबुल सरगना सलाहुद्दीन समेत 18 लोग आतंकी घोषित

प्रतिबंधित संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन और इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक भटकल बंधुओं को आतंकवाद विरोधी संशोधित गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है. स सूची में पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर साजिद मीर भी शामिल है, जो 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक है.

10. नीतीश पर तेजस्‍वी का पलटवार, 'हमारे बहाने पीएम पर साधा निशाना'

सीएम नीतीश कुमार के बयान पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, नीतीश कुमार ने चुनाव सभा को संबोधित करते हुए पर्सनल अटैक किया था. जिसके बाद आज तेजस्वी ने रिएक्ट किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.