ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के स्कूल पर देशद्रोह का आरोप, सीएए के खिलाफ नाटक का हुआ था मंचन

कर्नाटक के एक स्कूल पर सीएए के खिलाफ नाटक करने पर देशद्रोह का आरोप लगा है. दरअसल नाटक सीएए के खिलाफ था, जिसमें कथित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान किया गया था. पढ़ें खबर विस्तार से....

author img

By

Published : Jan 28, 2020, 3:07 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 7:12 AM IST

bidar-school-faces-sedition-charges-for-staging-play-against-anti-caa
कर्नाटक के स्कूल पर देशद्रोह का आरोप

बेंगलुरु : कर्नाटक के एक स्कूल पर सीएए के खिलाफ नाटक का मंचन करने पर देशद्रोह का आरोप लगा है. बीदर में एक स्कूल के अधिकारियों को स्कूल के वार्षिक उत्सव के दौरान एक नाटक का मंचन भारी पड़ गया. दरअसल नाटक सीएए के खिलाफ था, जिसमें कथित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान किया गया था.

गौरतलब है कि नाटक का शीर्षक 'एंटी सीएए प्रोटेस्ट' था.

मीडिया से बात करते जिला प्रभारी मंत्री, प्रभु चह्वाण.

पढे़ं : अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

नाटक में, 'एक छात्र पूछता है कि क्या होगा अगर नरेंद्र मोदी हमारे माता-पिता के जन्म प्रमाण पत्र मांगते हैं, जबकि एक अन्य छात्र यह कहते हुए पीछे हट जाता है कि 'हमें मोदी के माता-पिता के जन्म प्रमाणपत्र की मांग करनी चाहिए.'

इसके बाद यह संवाद सोशल मीडिया में वायरल हुआ और कुछ लोगों ने इसे अधिकारियों के ध्यान में लाया. बता दें कि न्यू टाउन पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है.

साथ ही इस पर टिप्पणी करते हुए, जिला प्रभारी मंत्री, प्रभु चह्वाण ने कहा कि यह नाटक प्रधानमंत्री के खिलाफ था, जिन्हें लोगों द्वारा चुना गया है, इसलिए यह देश का अपमान है.

बेंगलुरु : कर्नाटक के एक स्कूल पर सीएए के खिलाफ नाटक का मंचन करने पर देशद्रोह का आरोप लगा है. बीदर में एक स्कूल के अधिकारियों को स्कूल के वार्षिक उत्सव के दौरान एक नाटक का मंचन भारी पड़ गया. दरअसल नाटक सीएए के खिलाफ था, जिसमें कथित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान किया गया था.

गौरतलब है कि नाटक का शीर्षक 'एंटी सीएए प्रोटेस्ट' था.

मीडिया से बात करते जिला प्रभारी मंत्री, प्रभु चह्वाण.

पढे़ं : अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

नाटक में, 'एक छात्र पूछता है कि क्या होगा अगर नरेंद्र मोदी हमारे माता-पिता के जन्म प्रमाण पत्र मांगते हैं, जबकि एक अन्य छात्र यह कहते हुए पीछे हट जाता है कि 'हमें मोदी के माता-पिता के जन्म प्रमाणपत्र की मांग करनी चाहिए.'

इसके बाद यह संवाद सोशल मीडिया में वायरल हुआ और कुछ लोगों ने इसे अधिकारियों के ध्यान में लाया. बता दें कि न्यू टाउन पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है.

साथ ही इस पर टिप्पणी करते हुए, जिला प्रभारी मंत्री, प्रभु चह्वाण ने कहा कि यह नाटक प्रधानमंत्री के खिलाफ था, जिन्हें लोगों द्वारा चुना गया है, इसलिए यह देश का अपमान है.

Intro:Body:

A Bidar school faces sedition charges for staging play against Anti-CAA
Bidar: A play staged during the annual day of the school landed the school authorities in trouble after a case of sedition was booked against the school. The play on Anti-CAA Protests, allegedly insulted Prime Minister, Narendra Modi. 
In a school in Bidar, a play was staged as the final programme for the annual day recently. During the play, the theme of the play was 'Anti-CAA Protest'. In the play, one student asks what if Narendra Modi asks for the birth certificates of our parents while another student retorts to it, saying that 'we should demand the birth certificates of Modi's parents'. 
These dialogues went viral in social media and few people brought it to the attention of the authorities. They alleged that the dialogues were seditious in nature. 
The New Town police have registered a case in this regard. 
Commenting on this, District Incharge Minister, Prabhu Chavan said that the play was against the Prime Minister who has been elected by the people and therefore it is insult to the country. A Bidar school faces sedition charges for staging play against Anti-CAA

Bidar: A play staged during the annual day of the school landed the school authorities in trouble after a case of sedition was booked against the school. The play on Anti-CAA Protests, allegedly insulted Prime Minister, Narendra Modi. 

In a school in Bidar, a play was staged as the final programme for the annual day recently. During the play, the theme of the play was 'Anti-CAA Protest'. In the play, one student asks what if Narendra Modi asks for the birth certificates of our parents while another student retorts to it, saying that 'we should demand the birth certificates of Modi's parents'. 

These dialogues went viral in social media and few people brought it to the attention of the authorities. They alleged that the dialogues were seditious in nature. 

The New Town police have registered a case in this regard. 

Commenting on this, District Incharge Minister, Prabhu Chavan said that the play was against the Prime Minister who has been elected by the people and therefore it is insult to the country. 

Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 7:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.