बेंगलुरु : कर्नाटक के एक स्कूल पर सीएए के खिलाफ नाटक का मंचन करने पर देशद्रोह का आरोप लगा है. बीदर में एक स्कूल के अधिकारियों को स्कूल के वार्षिक उत्सव के दौरान एक नाटक का मंचन भारी पड़ गया. दरअसल नाटक सीएए के खिलाफ था, जिसमें कथित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान किया गया था.
गौरतलब है कि नाटक का शीर्षक 'एंटी सीएए प्रोटेस्ट' था.
पढे़ं : अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
नाटक में, 'एक छात्र पूछता है कि क्या होगा अगर नरेंद्र मोदी हमारे माता-पिता के जन्म प्रमाण पत्र मांगते हैं, जबकि एक अन्य छात्र यह कहते हुए पीछे हट जाता है कि 'हमें मोदी के माता-पिता के जन्म प्रमाणपत्र की मांग करनी चाहिए.'
इसके बाद यह संवाद सोशल मीडिया में वायरल हुआ और कुछ लोगों ने इसे अधिकारियों के ध्यान में लाया. बता दें कि न्यू टाउन पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है.
साथ ही इस पर टिप्पणी करते हुए, जिला प्रभारी मंत्री, प्रभु चह्वाण ने कहा कि यह नाटक प्रधानमंत्री के खिलाफ था, जिन्हें लोगों द्वारा चुना गया है, इसलिए यह देश का अपमान है.