रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर आज धूमधाम के साथ पोला और तीज त्योहार मनाया गया. यहां महिलाएं पारंपरिक परिधानों में नजर आईं. इस दौरान छत्तीसगढ़ की संस्कृति का अलग ही नजारा देखने को मिला. एक तरफ जहां सीएम की पत्नी ने हाथों में मेंहदी रचाई तो दूसरी तरफ बघेल झूला झूलते नजर आए.
ETV भारत से खास बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'पोला और तीजा पर खास इंतजाम किया गया है. सीएम ने कहा कि सांस्कृतिक पहचान के अनुरूप आयोजन किए गए हैं. सीएम ने कहा कि बहुत उमंग और उत्साह देखा जा रहा है. सीएम ने कहा कि यही हमारी पहचान है. हमारे तीज-त्योहार हमारी पहचान हैं, इन्हें बचा कर रखना है.'
पढ़ें-छत्तीसगढ़ : श्रीजल देखेंगी मोदी के साथ चंद्रयान-2 की लाइव लैंडिंग
- सीएम हाउस में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता समेत महिलाएं पारंपरिक परिधान में पहुंची थीं.
- मुख्यमंत्री की पत्नी ने अन्य महिलाओं के साथ मेंहदी लगवाई.
- सीएम भूपेश बघेल ने झूला-झूला और आयोजन को सांस्कृतिक पहचान बताया.
- इस दौरान महिलाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ सेल्फी ली और कई तरह के खेल भी खेले.
- राज्यसभा सांसद छाया वर्मा और पूर्व मेयर किरणमयी नायक भी पारंपरिक परिधान में नजर आईं.