मुंबई: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के खिलाफ एक अभिनेत्री ने मामला दर्ज कराया है. मुंबई के मलवाडी पुलिस थाने में केस दाखिल कराया गया है.
पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 354 (भाषा, इशारे या अन्य तरीके से महिला का अपमान) और धारा 509 (स्त्री की लज्जा का अनादर) के तहत मामला दर्ज किया है. एक्टर पवन सिंह की गिरफ्तारी संभव है, क्यों कि यह नॉन बेलेबल है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने वाली भोजपुरी अभिनेत्री के नाम का खुलासा नहीं किया है.
खबर के मुताबिक, अभिनेत्री ने पवन सिंह के ऊपर आरोप लगाया है कि उन पर पवन सिंह के इशारों पर हमला किया जा रहा है. इसके साथ ही फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए उन पर भद्दे कमेंट, आपत्तिजनक फोटो और वीडियो पोस्ट करने का आरोप भी लगाया है.