ETV Bharat / bharat

भारत बायोटेक को दूसरे चरण की परीक्षण की मंजूरी मिली - भारत बायोटेक

भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन की दूसरे चरण के लिए परीक्षण की मंजूरी मिल गई है.

भारत बायोटेक
भारत बायोटेक
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 11:03 PM IST

हैदराबाद : भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन की दूसरे चरण के लिए परीक्षण की मंजूरी मिल गई है. यह परीक्षण सात सितंबर से शुरू होगा.

चिकित्सा विज्ञान संस्थान और चिकित्सा विज्ञान संकाय के एसयूएम अस्पताल में परीक्षण के प्रमुख अन्वेषक डॉ ई वेंकट राव ने कहा कि परीक्षण के प्रथम चरण अब भी जारी है और हम द्वितीय चरण के परीक्षण की शुरुआत करने की शीघ्र ही योजना बना रहे हैं.

भारत बायोटेक
भारत बायोटेक

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) के साथ मिलकर तैयार किया गया है.

आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है और जल्द से जल्द इस बीमारी से निजात पाने का तरीका खोजा जा रहा है. महामारी के खिलाफ वैक्सीन की खोज जारी है. भारत में कोवैक्सीन की दूसरे चरण के लिए परीक्षण की मंजूरी मिल चुकी है. इससे लोगों में आशा की एक किरण जगी है.

बता दें कि कोरोना महामारी पूरी दुनिया में तेजी से फैलता जा रहा है. यह एक ऐसी महामारी है जिसका अब तक कोई इलाज नहीं निकल पाया है. इससे दुनिया की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा है. हालांकि अब धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास जारी है.

शुक्रवार तक के आंकड़े

देश में एक दिन में कोविड-19 के 83,341 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 39,36,747 हो गई. वहीं अब तक कुल 30 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 77.15 फीसदी तक पहुंच गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,096 और लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 68,472 हो गई.

हैदराबाद : भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन की दूसरे चरण के लिए परीक्षण की मंजूरी मिल गई है. यह परीक्षण सात सितंबर से शुरू होगा.

चिकित्सा विज्ञान संस्थान और चिकित्सा विज्ञान संकाय के एसयूएम अस्पताल में परीक्षण के प्रमुख अन्वेषक डॉ ई वेंकट राव ने कहा कि परीक्षण के प्रथम चरण अब भी जारी है और हम द्वितीय चरण के परीक्षण की शुरुआत करने की शीघ्र ही योजना बना रहे हैं.

भारत बायोटेक
भारत बायोटेक

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) के साथ मिलकर तैयार किया गया है.

आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है और जल्द से जल्द इस बीमारी से निजात पाने का तरीका खोजा जा रहा है. महामारी के खिलाफ वैक्सीन की खोज जारी है. भारत में कोवैक्सीन की दूसरे चरण के लिए परीक्षण की मंजूरी मिल चुकी है. इससे लोगों में आशा की एक किरण जगी है.

बता दें कि कोरोना महामारी पूरी दुनिया में तेजी से फैलता जा रहा है. यह एक ऐसी महामारी है जिसका अब तक कोई इलाज नहीं निकल पाया है. इससे दुनिया की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा है. हालांकि अब धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास जारी है.

शुक्रवार तक के आंकड़े

देश में एक दिन में कोविड-19 के 83,341 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 39,36,747 हो गई. वहीं अब तक कुल 30 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 77.15 फीसदी तक पहुंच गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,096 और लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 68,472 हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.