कोलकाता : पश्चिम बंगाल में गुरुवार (28 मई) से घरेलू उड़ान सेवाएं फिर शुरू हो जाएंगी. इसके लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को दिशानिर्देश जारी किए हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर विभिन्न राज्यों द्वारा अपने हवाई अड्डे खोलने की अनिच्छा जताने के बीच सोमवार को देश में दो महीने के अंतराल के बाद घरेलू यात्री विमान सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं.
प.बंगाल में यात्रियों के लिए दिशानिर्देश
ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली बंगाल सरकार की तरफ से घरेलू हवाई यात्रा को लेकर यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी किए गए हैं. सरकार ने कहा है कि सभी यात्रियों को बंगाल आने पर स्व-घोषणा पत्र जमा करना होगा और 14 दिनों के लिए उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जाएगी.
बंगाल की उड़ान भरने वालों के लिए सरकारी गाइडलाइन :-
1. सभी यात्रियों को अपने प्रस्थान करने वाले हवाई अड्डे पर एक स्वास्थ्य जांच से गुजरना होगा.
2. बंगाल पहुंचने पर फिर से स्वास्थ्य जांच होगी. जिन यात्रियों में कोई भी लक्षण नहीं दिखेगा, उन्हें 14 दिनों तक अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा. किसी भी तरह का लक्षण नजर आने पर लोकल मेडिकल ऑफिसर या हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना होगा. वहीं अगर किसी में हल्का सा भी कोरोना का लक्षण दिखता है तो उसे आइसोलेशन में रहना होगा.
3. लक्षण दिखाने वाले आने वाले यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाओं वाले अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. जहां उनके नमूने परीक्षण के लिए एकत्र किए जाएंगे.
4. मध्यम या गंभीर लक्षणों वाले लोगों को वैसे अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा, जहां पर कोरोना की जांच की सुविधा होगी.
5. कोरोना के हल्के लक्षणों वाले लोगों को या तो संस्थागत पृथकवास में रखा जाएगा या 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन करने की सलाह दी जाएगी.
6.सभी को स्व-घोषणा पत्र (सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म) प्रस्तुत करना होगा. यात्री इस घोषणा पत्र में राज्य को सुनिश्चित करेगा की पिछले दो महीनों में उसमें कोरोना के पॉजिटिव लक्षण नहीं पाए गए हैं.
7. हवाई अड्डों पर नियमित रूप से सफाई की जाएगी और वहां पर पर्याप्त मात्रा में साबुन और पानी की उपलब्धता होनी चाहिए.
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर विभिन्न राज्यों द्वारा अपने हवाई अड्डे खोलने की अनिच्छा जताने के बीच सोमवार को देश में दो महीने के अंतराल के बाद घरेलू यात्री विमान सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं. सोमवार की ही तरह मंगलवार को भी कई यात्रियों को हवाई अड्डों पर पहुंचने के बाद पता लगा कि उनकी उड़ानें रद हो गई हैं. ऐसे कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई.