कोलकाता : कोरोना शवों को सड़कों पर हुक से घसीटने वाले वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि यह बहुत ही दर्दनीय है. इन लोगों को न्याय दिलाना मेरा दायित्व है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर कोरोना शवों को सड़को पर हुक से घसीटा जा रहा है.
राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि 14 शवों को सड़क पर घसीटा गया है. मैं इस घिनौनी हरकत से दुखी हूं. यह बहुत दर्दनाक है.
धनखड़ ने कहा कि 'मैंने वीडियो को देखा तो मेरी आंखों में आंसू आ गए. मैंने इस विषय में राज्य के मुख्य सचिव और गृह सचिव को पत्र लिखा है. गृह सचिव ने जवाब दिया है. उनकी प्रतिक्रिया सिर्फ स्वीकृति है कि प्रोटोकॉल नहीं लागू था. पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है.'
उन्होंने कहा कि यह सभी शव एक अस्पताल के मुर्दाघर से आए थे. यह सब एक समय रोगी थे. इन सभी लोगों का अंतिम सांस लेने से पहले कुछ इतिहास रहा होगा. सभी लोग जब अस्पताल में भर्ती हुए होंगे तो उनका पता लिखा गया होगा. इसमें से किसी की भी पहचान नहीं हो पा रही है. इस मामले की पारदर्शी रूप से जांच कराना और लोगों को न्याय दिलाना मेरा दायित्व है.
पढ़ें : पश्चिम बंगाल : कोरोना मरीजों के शवों का वीडियो वायरल, राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट
धनखड़ ने आज सुबह कहा चिंता व्यक्त करते हुए गृह सचिव और मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मामले पर की जा रही कार्रवाई की जानकारी मांगी थी.