ETV Bharat / bharat

CM ममता से मिलने को तैयार हुए प्रदर्शनकारी डॉक्टर, कहा- खुले में होनी चाहिए बैठक - bengal doctors agree to meet with mamata

पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टर ममता बनर्जी से मिलने के लिए तैयार हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

प्रदर्शन करते हुए डॉक्टर
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 12:07 AM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों ने अपने रुख में नरमी लाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनके साथ बैठक की जगह तय करने के लिये स्वतंत्र हैं लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बैठक खुले में होनी चाहिए.

बनर्जी ने रविवार को प्रदर्शनकारियों को बंद कमरे में बैठक के लिये आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने उनकी इस पेशकश को ठुकरा दिया था.

अपने संचालन मंडल की ढाई घंटे चली बैठक के बाद जूनियर डॉक्टरों के संयुक्त मोर्चा के प्रवक्ता ने मीडिया से कहा, 'हमलोग इस गतिरोध को दूर करने के इच्छुक हैं. हम लोग मुख्यमंत्री के साथ उनके पसंद की जगह पर बैठक करने के लिये तैयार हैं, लेकिन बैठक बंद कमरे में नहीं बल्कि मीडियाकर्मियों की मौजूदगी में खुले में होनी चाहिए.'

प्रवक्ता ने कहा कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों से प्रतिनिधि बैठक में शामिल हो सकें, इसके लिये बैठक स्थल पर पर्याप्त जगह होनी चाहिए. इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने जोर दिया था कि मुख्यमंत्री एनआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल आयें.

उन्होंने कहा, 'आम जनता के बेहतर हित के लिये हमलोग भी जल्द से जल्द ड्यूटी पर लौटना चाहते हैं बशर्ते पर्याप्त एवं तर्कपूर्ण चर्चा के माध्यम से हमारी सभी मांगों को पूरा किया जाए.'

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों ने अपने रुख में नरमी लाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनके साथ बैठक की जगह तय करने के लिये स्वतंत्र हैं लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बैठक खुले में होनी चाहिए.

बनर्जी ने रविवार को प्रदर्शनकारियों को बंद कमरे में बैठक के लिये आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने उनकी इस पेशकश को ठुकरा दिया था.

अपने संचालन मंडल की ढाई घंटे चली बैठक के बाद जूनियर डॉक्टरों के संयुक्त मोर्चा के प्रवक्ता ने मीडिया से कहा, 'हमलोग इस गतिरोध को दूर करने के इच्छुक हैं. हम लोग मुख्यमंत्री के साथ उनके पसंद की जगह पर बैठक करने के लिये तैयार हैं, लेकिन बैठक बंद कमरे में नहीं बल्कि मीडियाकर्मियों की मौजूदगी में खुले में होनी चाहिए.'

प्रवक्ता ने कहा कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों से प्रतिनिधि बैठक में शामिल हो सकें, इसके लिये बैठक स्थल पर पर्याप्त जगह होनी चाहिए. इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने जोर दिया था कि मुख्यमंत्री एनआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल आयें.

उन्होंने कहा, 'आम जनता के बेहतर हित के लिये हमलोग भी जल्द से जल्द ड्यूटी पर लौटना चाहते हैं बशर्ते पर्याप्त एवं तर्कपूर्ण चर्चा के माध्यम से हमारी सभी मांगों को पूरा किया जाए.'

ZCZC
PRI ERG
.KALYANI ERG3
WB-CLASH
1 killed in post-poll clash in West Bengal
         Kalyani, Jun 16 (PTI) One person was killed, while
some others were attacked with rods and bamboos in continuing
post-poll clashes in West Bengal, in two districts, police
said.
         Eight persons have been arrested in connection with
the incidents that took place on Saturday, they said.
         A TMC member of a block panchayat samiti of Khanakul
in Hooghly district, Manoranjan Patra, was attacked when he
was sitting outside the party office, resulting in his death,
police said.
         Three BJP supporters have been held for their alleged
involvement in the crime, Superintendent of Police, Hooghly
(Rural), Sukhendu Hira told newsmen.
         The victim's brother, Sandip Patra said, "Attempts had
also been made earlier to eliminate my brother and the police
had been apprised of it."
         Abhishek Banerjee, TMC MP and leader of the party's
youth wing, visited the house of the deceased on Sunday and
expressed condolence to the bereaved family members.
         Banerjee claimed that BJP supporters, who were earlier
with the CPI(M), had carried out the attack.
         Asking the people to build a movement against the
saffron party, he said, "There is nothing to fear. Criminals
will be arrested."
Dismissing the allegation, local BJP leader Biman Ghosh
said, the incident was a fallout of factional feud within the
TMC, and no saffron party supporter or worker was involved in
it.
         In another incident, four wheelers were damaged and
bikes torched when clashes erupted between TMC and BJP
supporters in Nadia district.
         BJP supporters allegedly attacked a group of TMC
workers, including Kalyani Town president Arup Mukherjee, at
Jogesh Colony area, when they were returning after meeting an
injured party worker.
         "About 40-50 BJP supporters attacked us with rods and
bamboos. They even fired a few rounds, torched four bikes and
damaged two four wheelers," Mukherjee said.
         Meanwhile, Sukhdeb Sarkar, another local BJP leader
said, "The TMC men wanted to terrorise the people, as many of
them had joined the BJP. When the local people gave them a
chase, the TMC supporters managed to flee, but left behind
their bikes and cars. The mob then set them afire."
         Alleging that the police had arrested five "innocent"
persons, Sarkar demanded their release. PTI CORR
MM
MM
06162124
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.