नई दिल्ली : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने 20 'लेजर डैजलर्स' की आपूर्ति के लिए बृहस्पतिवार को भारतीय नौसेना के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.
'लेजर डैजलर्स' गैर घातक हथियार है जो संदिग्ध वाहनों, नौकाओं और विमानों को चेतावनी देने तथा उन्हें रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस हथियार को पहली बार देश में ही तैयार और विकसित किया गया है.
यह हथियार संदिग्ध वाहनों, नौकाओं और विमानों को लेजर के जरिए 'चौंधिया' देता है, जिससे इनके चालक विचलित हो जाते हैं.
मंत्रालय ने कहा कि बीईएल को पूर्व में दिसंबर में भारतीय नौसेना को इन हथियारों की आपूर्ति का करार मिला था. इन्हें कंपनी के पुणे स्थित संयंत्र में बनाया जाएगा.
बयान में कहा गया कि बीईएल ने 20 'लेजर डैजलर्स' की आपूर्ति के लिए बृहस्पतिवार को भारतीय नौसेना के साथ आज नई दिल्ली में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.