ETV Bharat / bharat

बकरीद से पहले पेटा ने लोगों से शाकाहारी बनने का अनुरोध किया

author img

By

Published : Aug 1, 2019, 10:08 AM IST

पेटा (People for the Ethical Treatment of Animals) ने बकरीद के त्यौहार पर बकरों की क्रूर हत्या किये जाने पर पर चिंता जताई है. और लोगों से शाकाहारी बनने का अनुरोध भी किया है. जानें क्या है पूरा मामला

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली: पेटा ने बकरीद के त्यौहार पर बकरों की क्रूर हत्या किये जाने पर पर चिंता जताई है. और लोगों से'शाकाहारी बनने का अनुरोध किया है. साथ ही, सरकार से यह सुनश्चित करने के लिए कहा है कि बकरों के साथ कोई निर्ममता नहीं बरती जाए.

एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने राजस्थान के अलवर का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें निर्ममता से बकरों का बंध्याकरण किया जा रहा है.

पेटा के सहायक निदेशक निकुंज शर्मा ने कहा कि बकरीद से ठीक पहले आया वीडियो यह प्रदर्शित करने के लिए जारी किया गया है कि बकरों को चाहे कसाई काटे या कोई अन्य, उन्हें बहुत तकलीफ होती है और वे मरना नहीं चाहते हैं.

पढ़ें: बकरीद में बचे हैं कुछ दिन, बकरों से सजने लगा है बाजार

उन्होंने कहा कि इसमें दिखाया गया है कि बकरों को जूट की बोरी में डाल कर दो पहिया वाहन पर सामान की तरह ढोया जाता है.

पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह को लिखे पत्र में पेटा इंडिया ने यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि बकरों का बंध्याकरण उन्हें बेहोश कर किया जाए. साथ ही, उन जगहों का निरीक्षण किया जाए, जहां बकरों को मारा जाता है.

ईद उल अजहा या बकरीद 12 अगस्त को मनाई जाएगी. इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग पशु की कुर्बानी देते हैं.

नई दिल्ली: पेटा ने बकरीद के त्यौहार पर बकरों की क्रूर हत्या किये जाने पर पर चिंता जताई है. और लोगों से'शाकाहारी बनने का अनुरोध किया है. साथ ही, सरकार से यह सुनश्चित करने के लिए कहा है कि बकरों के साथ कोई निर्ममता नहीं बरती जाए.

एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने राजस्थान के अलवर का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें निर्ममता से बकरों का बंध्याकरण किया जा रहा है.

पेटा के सहायक निदेशक निकुंज शर्मा ने कहा कि बकरीद से ठीक पहले आया वीडियो यह प्रदर्शित करने के लिए जारी किया गया है कि बकरों को चाहे कसाई काटे या कोई अन्य, उन्हें बहुत तकलीफ होती है और वे मरना नहीं चाहते हैं.

पढ़ें: बकरीद में बचे हैं कुछ दिन, बकरों से सजने लगा है बाजार

उन्होंने कहा कि इसमें दिखाया गया है कि बकरों को जूट की बोरी में डाल कर दो पहिया वाहन पर सामान की तरह ढोया जाता है.

पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह को लिखे पत्र में पेटा इंडिया ने यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि बकरों का बंध्याकरण उन्हें बेहोश कर किया जाए. साथ ही, उन जगहों का निरीक्षण किया जाए, जहां बकरों को मारा जाता है.

ईद उल अजहा या बकरीद 12 अगस्त को मनाई जाएगी. इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग पशु की कुर्बानी देते हैं.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 23:55 HRS IST




             
  • बकरीद से पहले पेटा ने लोगों से शाकाहारी बनने का अनुरोध किया



नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) पेटा ने बकरीद के त्यौहार पर बकरों की ‘क्रूर हत्या’ किये जाने पर पर चिंता जताते हुए लोगों से ‘शाकाहारी’ बनने का अनुरोध किया है। साथ ही, सरकार से यह सुनश्चित करने के लिए कहा है कि बकरों के साथ कोई निर्ममता नहीं बरती जाए।



‘एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स’ (पेटा) ने राजस्थान के अलवर का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें निर्ममता से बकरों का बंध्याकरण किया जा रहा है।



पेटा के सहायक निदेशक निकुंज शर्मा ने कहा कि बकरीद से ठीक पहले आया वीडियो यह प्रदर्शित करने के लिए जारी किया गया है कि बकरों को चाहे कसाई काटे या कोई अन्य, उन्हें बहुत तकलीफ होती है और वे मरना नहीं चाहते हैं।



उन्होंने कहा कि इसमें दिखाया गया है कि बकरों को जूट की बोरी में डाल कर दो पहिया वाहन पर सामान की तरह ढोया जाता है।



पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह को लिखे पत्र में पेटा इंडिया ने यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि बकरों का बंध्याकरण उन्हें बेहोश कर किया जाए। साथ ही, उन जगहों का निरीक्षण किया जाए, जहां बकरों को मारा जाता है।



ईद उल अज़हा या बकरीद 12 अगस्त को मनाई जाएगी। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग पशु की कुर्बानी देते हैं।

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.