श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में प्रखंड विकास परिषद (बीडीसी) चुनाव की मतदान प्रकिया पूरा हो गयी. मुख्य चुनाव अधिकारी शैलेंद्र कुमार के अनुसार 98.3 प्रतिशत मतदान हुआ.
दरअसल अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाये जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को पहली बार प्रखंड विकास परिषद (बीडीसी) के चुनाव हुए. भाजपा के अलावा सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने नेताओं को हिरासत में रखे जाने के कारण इन चुनावों से दूरी बनाकर रखी.
बता दें कि पंच और सरपंच ग्राम स्तर पर लोगों द्वारा निर्वाचित होते है. ये प्रतिनिधि प्रखंड विकास परिषदों के अध्यक्ष को चुनते है. राज्य में 316 प्रखंड हैं, लेकिन गुरुवार को चुनाव 283 प्रखंडों में चुनाव कराये गये. राज्य के 27 प्रखंडों के अध्यक्ष निर्विरोध चुने गये.
दो प्रखंडो में चुनाव नहीं हो सके क्योंकि वहां पंच और सरपंच नहीं हैं जबकि चार प्रखंड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. हालांकि वहां कोई निर्वाचित महिला पंच नहीं है.
वहीं कश्मीर संभाग के श्रीनगर में पूर्वाह्न 11 बजे तक 100 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि बीडीसी अध्यक्षों के निर्वाचन के लिए हुए चुनाव में 26,629 मतदाता हैं, जिनमें 8,313 महिलाएं और 18,316 पुरुष हैं.
बता दें कि कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू-कश्मीर में 310 ब्लॉकों पर ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (BDC) के लिए मतदान कराये गये. अगस्त में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार कोई चुनाव हो रहा है. मतदान में, 310 ब्लॉकों में 1,065 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव के बाद मतगणना भी आज ही होगी.
गौरतलब है कि कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) BDC चुनावों का बहिष्कार कर रहे हैं. हालांकि लोग बड़ी तादाद में वोट डालने पोलिंग बूथों पर पहुंचे.
चुनाव में कुपवाड़ा जिले से सबसे अधिक 101 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. इसके बाद पास के बारामूला (90), जम्मू (82), राजौरी (76), डोडा (74), कठुआ (72) उधमपुर और बडगाम (58), अनंतनाग (55) किश्तवाड़ (44), रामबन (43) और रियासी (39) में उम्मीदवारों ने नामांकन किया.
पढ़ें - महाराष्ट्र वि.चुनाव परिणाम LIVE : BJP गठबंधन को निर्णायक बढ़त
लेह में 36 और कारगिल जिलों में 38 उम्मीदवार मैदान में उतरे.
पढ़ें - उपचुनाव रिजल्ट : 17 राज्यों की 51 सीटों पर नतीजों का ये है हाल
वहीं, चुनाव में कुल मिलाकर, 26,629 मतदाताओं को मतदान करना था , जिनमें 8,313 महिलाएं और 18,316 पुरुष जम्मू और कश्मीर के 22 जिलों के सभी 316 ब्लॉकों के लिए हैं.