बेंगलुरु : कोरोना संकट के बीच लोग अपने रिश्तेदार के शवों को छूने से डर रहे हैं. ऐसे में वृह्त बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के सदस्य लोकेश ने मानवता की मिशाल पेश की है. गंभीर परिस्थिती में शहर के बीबीएमपी सदस्य ने एक अनाथ शव को एम्बुलेंस में रख कर उसे ले गए और उसका अंतिम संस्कार किया.
मलसांद्रा वार्ड सदस्य लोकेश पाइपलाइन पार्क से अनाथ के शव को एम्बुलेंस में रख कर उसे अंतिम संस्कार के लिए ले गए. इस दौरान लोकेश ने अपनी सुरक्षा के लिए पीपीई किट पहनी हुई थी. अनाथ शव को ले जाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी लोकेश की मदद की.
पढ़ें - 22 राज्य प्रति दस लाख आबादी पर 140 की कर रहे जांच
इस महामारी के दौर में खौफ इस कदर है कि अपने भी साथ छोड़ रहे हैं, लेकिन बीबीएमपी सदस्य लोकेश के किए गए अच्छे काम के कारण बेंगलुरु निवासियों ने उसकी सराहना की. इसके साथ ही बेंगलुरु के मेयर ने भी लोकेश की तारीफ की. लोकेश ने इस मुश्किल वक्त में अनाथ शव का अंतिम संस्कार कर में मानवता की मिशाल पेश की है.