ETV Bharat / bharat

100 रसोइयों ने 25,000 'बटाटा वड़ा' बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की - महाराष्ट्र का मशहूर व्यंजन

महाराष्ट्र का मशहूर व्यंजन 'बटाटा वड़ा' बनाकर दुनिया में रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की गई है. दरअसल महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 100 रसोइयों ने 12 घंटे में 25,000 'बटाटा वड़ा' बनाए. पढ़ें विस्तारपूर्वक...

batata-vada-record-in-thane
'वटाटा वड़ा' बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 9:56 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 100 रसोइयों ने 12 घंटे के भीतर 25,000 'बटाटा वड़ा' बनाकर दुनिया में रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की है.

आयोजक शेफ सत्येंद्र जोग ने बताया कि शनिवार को दोम्बीवाली शहर में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य 'बटाटा वड़ा' को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाना है. मसले हुए आलू को बेसन में मिलाकर बनने वाला यह महाराष्ट्र का मशहूर व्यंजन है.

बटाटा वड़ा बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश

उन्होंने बताया कि करीब 100 रसोइयों ने 25,000 बटाटा वड़ा सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक बनाया. इसमें 1,500 किलोग्राम आलू, 500 लीटर तेल और 350 किलोग्राम बेसन का इस्तेमाल हुआ. कुल 10 लाख रुपये इस आयोजन पर खर्च हुआ.

लिम्का बुक ऑर रिकॉर्ड्स के अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद थे और उन्होंने कहा कि वे रिकॉर्ड बुक में शामिल करने के बारे में जल्दी ही निर्णय लेंगे.

मुंबई : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 100 रसोइयों ने 12 घंटे के भीतर 25,000 'बटाटा वड़ा' बनाकर दुनिया में रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की है.

आयोजक शेफ सत्येंद्र जोग ने बताया कि शनिवार को दोम्बीवाली शहर में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य 'बटाटा वड़ा' को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाना है. मसले हुए आलू को बेसन में मिलाकर बनने वाला यह महाराष्ट्र का मशहूर व्यंजन है.

बटाटा वड़ा बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश

उन्होंने बताया कि करीब 100 रसोइयों ने 25,000 बटाटा वड़ा सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक बनाया. इसमें 1,500 किलोग्राम आलू, 500 लीटर तेल और 350 किलोग्राम बेसन का इस्तेमाल हुआ. कुल 10 लाख रुपये इस आयोजन पर खर्च हुआ.

लिम्का बुक ऑर रिकॉर्ड्स के अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद थे और उन्होंने कहा कि वे रिकॉर्ड बुक में शामिल करने के बारे में जल्दी ही निर्णय लेंगे.

Intro:Body:

(PTI script) -



THANE BES6

MH-BATATA VADA-RECORD

100 cooks attempt world record by making 25,000 'batata vadas'

      Thane, Dec 29 (PTI) One hundred cooks attempted to

create a world record by frying 25,000 'batata vadas' in 12

hours in Maharashtra's Thane district.

    The aim of the event, organised in Dombivali town on

Saturday, was to popularise 'batata vada' (a mashed potato

fritter which is a popular snack in Maharashtra) across the

world, said chef Satyendra Jog, the organiser.

    As many as 100 cooks fried 25,000 'vadas' between 10

am and 10 pm by using 1,500 kg potatoes, 500 litre oil and 350

kg gram flour, he said, adding that Rs 10 lakh was spent on

the event.

    Officials of the Limca Book of Records were present at

the event and they will soon decide whether the feat will

enter the record book, Jog said.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.