कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सोमवार को एक बांग्लादेशी नौका 'पॉन्टून जेटी' से टकराने के बाद डूब गई. हादसे में हालांकि कोई घायल नहीं हुआ है.
पॉन्टून जेटी चक्रवात 'अम्फान' के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था.
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) के अधिकारियों ने बताया कि एम वी प्रिआंका नौका से आपात कॉल (एसओएस) आने के बाद चालक दल के सभी 12 सदस्यों को बचा लिया गया.
उन्होंने बताया कि हादसा नामखाना में हटानिया दोनिया नदी में तड़के हुआ.
नौका के ऑपरेटर ने को बताया कि अगर राज्य प्रशासन ने जगह को चिह्नित कर दिया होता तो हादसा टल जाता.
बांग्लादेशी नौका बंगाल में नदी में डूबी, चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित - bangladeshi boat capsizes
एक बांग्लादेशी नौका पॉन्टून जेटी से टकराने के बाद डूब गई. हादसे में हालांकि कोई घायल नहीं हुआ है.
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सोमवार को एक बांग्लादेशी नौका 'पॉन्टून जेटी' से टकराने के बाद डूब गई. हादसे में हालांकि कोई घायल नहीं हुआ है.
पॉन्टून जेटी चक्रवात 'अम्फान' के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था.
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) के अधिकारियों ने बताया कि एम वी प्रिआंका नौका से आपात कॉल (एसओएस) आने के बाद चालक दल के सभी 12 सदस्यों को बचा लिया गया.
उन्होंने बताया कि हादसा नामखाना में हटानिया दोनिया नदी में तड़के हुआ.
नौका के ऑपरेटर ने को बताया कि अगर राज्य प्रशासन ने जगह को चिह्नित कर दिया होता तो हादसा टल जाता.