श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में पुलिस ने आंतकवादियों की आर्थिक मदद करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 14 लाख रुपये भी जब्त किए हैं.
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी घाटी में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक रूप से आतंकियों की मदद करते थे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बांदीपोरा के एसपी राहुल मलिक ने कहा कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में पता चला है कि तीनों आरोपी उत्तरी कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पैसे मुहैया कराते थे और इनके पास से पांच लाख रुपये बरामद किए गए हैं. एक आरोपी कुपवाड़ा, एक सोपोर और एक बांदीपोरा का रहने वाला है.
एसपी ने बताया कि इनके बैंक खातों से जमा 14 लाख रुपये सीज किए गए हैं. इस सिलसिले में गहन पूछताछ जारी है. इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी.