श्रीनगर : गणतंत्र दिवस से ठीक पहले सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा से आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राहुल मलिक ने पत्रकारों को बताया, 'शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न हिस्सों में चलाए गए अभियान में आतंकवादियों के लिए कार्य कर रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे भारी मात्रा में हथियार जब्त किए गए हैं.'
गिरफ्तार लोगों को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ समय से इन पर नजर रखी जा रही थी.
अधिकारी ने बताया कि ये न केवल लश्कर और हिजबुल दोनों आतंकवादी संगठनों के लिए काम कर रहे थे और उन्हें ठिकाना मुहैया करा रहे थे बल्कि साजो-सामान, परिवहन और धन भी मुहैया करा रहे थे.'
जब पूछा गया कि क्या वे जिले में गणतंत्र दिवस पर हमले की योजना बना रहे थे? इस पर मलिक ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है.
उन्होंने कहा, 'गिरफ्तार लोगों से उनकी योजना के बारे में पूछताछ की जा रही है.'
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन लोगों से जब्त हथियारों में दो अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूजीबीएल), रॉकेट से छोड़े जाने वाले तीन ग्रेनेड, यूजीबीएल से लांच होने वाले तीन ग्रेनेड, एके असॉल्ट राइफल की 500 राउंड गोलियां शामिल हैं.