श्रीनगर : कश्मीर घाटी में सोमवार से लॉकडाउन लागू कर दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए पाबंदियां लगाई गई हैं.
जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को वापस लेने की पहली वर्षगांठ से दो दिन पहले प्रतिबंध लगाए गए हैं.
अधिकारियों ने कहा कि आवश्यक सेवाओं और आपातकालीन चिकित्सा सेवा को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार के आवागमन पर पाबंदी है.
घाटी में सड़कें और बाजार सील कर दिए हैं और लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए जनता के सहयोग की अपील की गई है.
प्रशासन का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने का आदेश दिया गया है.
यहां पढ़ें, कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें
अधिकारियों ने कहा कि घाटी में सोमवार को बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सड़कों पर सार्वजनिक वाहन नहीं चले. सरकारी अधिकारियों और बैंक कर्मियों को पहचान पत्र दिखाने पर प्रतिबंधों से छूट दी गई.
घाटी में विभिन्न स्थानों पर भारी मात्रा में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई.
जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 444 नए मामले सामने आए, जिनमें से 206 जम्मू से और 238 कश्मीर से थे.