नई दिल्ली : पंजाब से राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने राज्यसभा के अधीनस्थ विधान संबंधी समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला.
चेयरमैन एम वेंकैया नायडू ने बाजवा को इस पद पर नियुक्त किया. इस पद पर पहले कांग्रेस के टी सुब्बीरामी रेड्डी नियुक्त किए गए थे. हाल ही में सुब्बीरामी सदन से सेवानिवृत हुए हैं, जिसके बाद बाजवा को यह जिम्मेदारी दी गई.
यह समिति सरकार द्वारा नियमों और विनियमों के निर्माण की देखरेख करती है. सार्वजनिक क्षेत्र, स्वायत्त निकाय और ऐसी अन्य संस्थाएं जो केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से समर्थित हैं उनके मुद्दों के सदन में उठाने का काम करती है.