ETV Bharat / bharat

भोपाल में कोरोना मरीज के साथ दुर्व्यवहार, एंबुलेंस ने रास्ते में उतारा - ambulence dropped patient midway

भोपाल में एक कोरोना संक्रमित मरीज को लेने पहुंची एंबुलेंस ने अस्पताल में भर्ती होने को लेकर हुए विवाद के बाद मरीज को बीच रास्ते में ही उतारकर चली गई. जिसके बाद काफी देर मरीज सड़क किनारे बैठा रहा.

कोरोना मरीज के साथ दुर्व्यवहार
कोरोना मरीज के साथ दुर्व्यवहार
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 3:20 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 4:03 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में मरीजों के प्रति लापरवाहियां भी बढ़ने लगी हैं. ऐसी ही एक और लापरवाही सामने आई है जहां एक संक्रमित मरीज को लेने पहुंची एंबुलेंस अस्पताल में भर्ती होने को लेकर हुए विवाद के बाद मरीज को बीच रास्ते में ही उतारकर चली गई. जिसके बाद काफी देर मरीज सड़क किनारे बैठा रहा.

बता दें कि एयर इंडिया एरलाइन के एयरपोर्ट मैनेजर 55 वर्षीय श्याम टेकाम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके कोरोना संक्रमित होने पर पहले तो काफी देर तक सूचना देने के बाद एंबुलेंस नहीं आई और जब एंबुलेंस आई तो उन्हें हमीदिया अस्पताल ले जाने लगी. संक्रमित ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती होना है तो ड्राइवर ने चिरायु जाने से इनकार कर दिया और मरीज को कमला पार्क के पास ही उतार दिया.

कोरोना संक्रमित मरीज थोड़ी दूर पैदल चलकर पहुंचे ही थे कि दोबारा एंबुलेंस आई और उन्हें चिरायु अस्पताल जाने को कहकर बैठा लिया. बाद में थोड़ा आगे चलकर वीआईपी रोड पर फिर उन्हें एंबुलेंस से उतार दिया गया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन के लोग भी वहां पहुंचे और उन्हें हमीदिया अस्पताल जाने के लिए दबाव बनाने लगे. जब मरीज ने थोड़ी जोर आजमाइश की तब जाकर उन्हें एंबुलेंस में बैठाकर चिरायु अस्पताल ले जाया गया.

वहीं इस मामले में संबंधित एंबुलेंस के ड्राइवर को फिलहाल हटा दिया गया है और आरोपों की जांच की जा रही है. हालांकि प्रशासन का कहना है कि मरीज ने खुद एंबुलेंस से उतरने की जिद की थी, मामले की जांच की जा रही है.

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में मरीजों के प्रति लापरवाहियां भी बढ़ने लगी हैं. ऐसी ही एक और लापरवाही सामने आई है जहां एक संक्रमित मरीज को लेने पहुंची एंबुलेंस अस्पताल में भर्ती होने को लेकर हुए विवाद के बाद मरीज को बीच रास्ते में ही उतारकर चली गई. जिसके बाद काफी देर मरीज सड़क किनारे बैठा रहा.

बता दें कि एयर इंडिया एरलाइन के एयरपोर्ट मैनेजर 55 वर्षीय श्याम टेकाम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके कोरोना संक्रमित होने पर पहले तो काफी देर तक सूचना देने के बाद एंबुलेंस नहीं आई और जब एंबुलेंस आई तो उन्हें हमीदिया अस्पताल ले जाने लगी. संक्रमित ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती होना है तो ड्राइवर ने चिरायु जाने से इनकार कर दिया और मरीज को कमला पार्क के पास ही उतार दिया.

कोरोना संक्रमित मरीज थोड़ी दूर पैदल चलकर पहुंचे ही थे कि दोबारा एंबुलेंस आई और उन्हें चिरायु अस्पताल जाने को कहकर बैठा लिया. बाद में थोड़ा आगे चलकर वीआईपी रोड पर फिर उन्हें एंबुलेंस से उतार दिया गया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन के लोग भी वहां पहुंचे और उन्हें हमीदिया अस्पताल जाने के लिए दबाव बनाने लगे. जब मरीज ने थोड़ी जोर आजमाइश की तब जाकर उन्हें एंबुलेंस में बैठाकर चिरायु अस्पताल ले जाया गया.

वहीं इस मामले में संबंधित एंबुलेंस के ड्राइवर को फिलहाल हटा दिया गया है और आरोपों की जांच की जा रही है. हालांकि प्रशासन का कहना है कि मरीज ने खुद एंबुलेंस से उतरने की जिद की थी, मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Aug 8, 2020, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.