ETV Bharat / bharat

बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार से समर्थन वापस लिया - JVM ने हेमंत सरकार से समर्थन वापस लिया

झारखंड विकास मोर्चा ने मौजूदा महागठबंधन की सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. पार्टी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश के बाद पार्टी की ओर से विधायक दल के नेता प्रदीप यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया.

etvbharat
बाबूलाल मरांडी
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 5:41 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 6:25 AM IST

रांचीः झारखंड विकास मोर्चा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के निर्देश के बाद पार्टी विधायक प्रदीप यादव को विधायक दल के नेता पद से शुक्रवार को हटा दिया गया है. साथ ही महागठबंधन में शामिल कांग्रेस की ओर से पार्टी के विधायकों को अपने पाले में लाने के प्रयास को गलत बताते हुए हेमंत सरकार से जेवीएम ने समर्थन वापस ले लिया है.

और पढ़ें- हाजीपुर जोन के जनरल मैनेजर ने किया बरकाकाना CIC रेलखंड का निरीक्षण

विधायक दल के नेता हटा दिया गया

इसकी जानकारी झाविमो के महासचिव सरोज सिंह ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी. उन्होंने कहा कि झारखंड विकास मोर्चा ने यूपीए फोल्डर को 24 दिसंबर को अपना समर्थन दिया था, लेकिन जिस तरह से सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी की ओर से उनके विधायकों को अपने पाले में लाने का प्रयास किया जा रहा है वह कहीं से उचित नहीं है. इसे ध्यान में रखते हुए पार्टी सुप्रीमो के निर्देश के बाद हेमंत सरकार से समर्थन वापस ले लिया गया है.

सरोज सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए

इसके साथ ही प्रदीप यादव को विधायक दल के नेता के पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. इसकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को दे दी गई है. हालांकि प्रदीप यादव को विधायक दल के नेता के पद से हटाने की वजह को साफ नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो के निर्देश के बाद यह कार्रवाई की गई है.

झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी प्रमुख बाबूलाल मरांडी समेत झारखंड विकास मोर्चा के तीन विधायक निर्वाचित हुए थे जिनमें से मांडर के विधायक बंधू तिर्की को पार्टी ने दो दिनों पूर्व पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निष्कासित कर दिया था. विधानसभा में अब झाविमो के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत दो विधायक शेष हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज लिखे अपने पत्र में बाबूलाल मरांडी ने कहा, 'हमारी झाविमो ने 24 दिसंबर को आपके नेतृत्व में संप्रग गठबंधन सरकार को बिना शर्त समर्थन देने के लिए पत्र लिखा था.' मरांडी ने आगे लिखा है, 'संप्रग गठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी ही हमारी पार्टी के विधायकों को तोड़कर अपने दल में शामिल कराने के लिए प्रयासरत हैं. इस प्रकार का समाचार मीडिया में आया है.'

मरांडी ने कहा है, 'इस परिस्थिति में हमारी पार्टी समर्थन के मुद्दे पर पुनर्विचार करते हुए आपके नेतृत्व में चल रही संप्रग गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेती है.' नवंबर-दिसंबर 2019 में हुए झारखंड विधानसभा चुनावों में 81 सदस्यीय विधानसभा में झाविमो के तीन विधायक चुनाव जीत कर आए थे जबकि सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा को 30, उसकी सहयोगी कांग्रेस को 16 और राजद को एक सीट मिली थी.

अतः बहुमत के लिए आवश्यक 41 विधायकों से अधिक 47 विधायकों का समर्थन सरकार के पास है जिसके चलते झाविमो के निर्णय के कारण राज्य सरकार की स्थिरता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

(एक्सट्रा इनपुट-भाषा)

रांचीः झारखंड विकास मोर्चा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के निर्देश के बाद पार्टी विधायक प्रदीप यादव को विधायक दल के नेता पद से शुक्रवार को हटा दिया गया है. साथ ही महागठबंधन में शामिल कांग्रेस की ओर से पार्टी के विधायकों को अपने पाले में लाने के प्रयास को गलत बताते हुए हेमंत सरकार से जेवीएम ने समर्थन वापस ले लिया है.

और पढ़ें- हाजीपुर जोन के जनरल मैनेजर ने किया बरकाकाना CIC रेलखंड का निरीक्षण

विधायक दल के नेता हटा दिया गया

इसकी जानकारी झाविमो के महासचिव सरोज सिंह ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी. उन्होंने कहा कि झारखंड विकास मोर्चा ने यूपीए फोल्डर को 24 दिसंबर को अपना समर्थन दिया था, लेकिन जिस तरह से सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी की ओर से उनके विधायकों को अपने पाले में लाने का प्रयास किया जा रहा है वह कहीं से उचित नहीं है. इसे ध्यान में रखते हुए पार्टी सुप्रीमो के निर्देश के बाद हेमंत सरकार से समर्थन वापस ले लिया गया है.

सरोज सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए

इसके साथ ही प्रदीप यादव को विधायक दल के नेता के पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. इसकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को दे दी गई है. हालांकि प्रदीप यादव को विधायक दल के नेता के पद से हटाने की वजह को साफ नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो के निर्देश के बाद यह कार्रवाई की गई है.

झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी प्रमुख बाबूलाल मरांडी समेत झारखंड विकास मोर्चा के तीन विधायक निर्वाचित हुए थे जिनमें से मांडर के विधायक बंधू तिर्की को पार्टी ने दो दिनों पूर्व पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निष्कासित कर दिया था. विधानसभा में अब झाविमो के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत दो विधायक शेष हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज लिखे अपने पत्र में बाबूलाल मरांडी ने कहा, 'हमारी झाविमो ने 24 दिसंबर को आपके नेतृत्व में संप्रग गठबंधन सरकार को बिना शर्त समर्थन देने के लिए पत्र लिखा था.' मरांडी ने आगे लिखा है, 'संप्रग गठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी ही हमारी पार्टी के विधायकों को तोड़कर अपने दल में शामिल कराने के लिए प्रयासरत हैं. इस प्रकार का समाचार मीडिया में आया है.'

मरांडी ने कहा है, 'इस परिस्थिति में हमारी पार्टी समर्थन के मुद्दे पर पुनर्विचार करते हुए आपके नेतृत्व में चल रही संप्रग गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेती है.' नवंबर-दिसंबर 2019 में हुए झारखंड विधानसभा चुनावों में 81 सदस्यीय विधानसभा में झाविमो के तीन विधायक चुनाव जीत कर आए थे जबकि सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा को 30, उसकी सहयोगी कांग्रेस को 16 और राजद को एक सीट मिली थी.

अतः बहुमत के लिए आवश्यक 41 विधायकों से अधिक 47 विधायकों का समर्थन सरकार के पास है जिसके चलते झाविमो के निर्णय के कारण राज्य सरकार की स्थिरता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

(एक्सट्रा इनपुट-भाषा)

Intro:रांची.झारखण्ड विकास मोर्चा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के निर्देश के बाद पार्टी विधायक प्रदीप यादव को विधायक दल के नेता पद से शुक्रवार को हटा दिया गया है।साथ ही महागठबंधन में शामिल कांग्रेस द्वारा पार्टी के विधायकों को अपने पाले में लाने के प्रयास को गलत बताते हुए हेमंत सरकार से जेवीएम ने समर्थन वापस ले लिया है।







Body:इसकी जानकारी पार्टी के महासचिव सरोज सिंह ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी। उन्होंने कहा कि झारखंड विकास मोर्चा ने यूपीए फोल्डर को 24 दिसंबर को अपना समर्थन दिया था। लेकिन जिस तरह से सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी की ओर से उनके विधायकों को अपने पाले में लाने का प्रयास किया जा रहा है। वह कहीं से उचित नहीं है। इसे ध्यान में रखते हुए पार्टी सुप्रीमो के निर्देश के बाद हेमंत सरकार से समर्थन वापस ले लिया गया है। इसके साथ ही प्रदीप यादव को विधायक दल के नेता के पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। इसकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को दे दी गई है। हालांकि प्रदीप यादव को विधायक दल के नेता के पद से हटाने की वजह को साफ नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो के निर्देश के बाद यह कार्रवाई की गई है।


Conclusion:ऐसे में कंही न कंही पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि बंधु तिर्की के बाद प्रदीप यादव के खिलाफ भी पार्टी कार्रवाई कर सकती है और उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी विधायक प्रदीप यादव के कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात की वजह से उन्हें विधायक दल के नेता के पद से हटाया गया है और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही उन्हें पार्टी से बाहर करने की भी कवायद शुरू कर दी जाएगी। इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर जेवीएम के बीजेपी में विलय होने के चर्चाओं को बल मिलता दिख रहा है।
Last Updated : Feb 18, 2020, 6:25 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.