ETV Bharat / bharat

दुल्हन बनने को तैयार रेसलर बबीता फोगाट, एक दिसम्बर को आएगी बारात - हरियाणा में बबीता फोगाट की शादी

अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान बबीता फोगाट की शादी की तारीख तय हो गयी है. फोगाट एक दिसम्बर को भारत केसरी पहलवान विवेक सुहाग से शादी के अटूट बंधन में बंध जाएंगी. पढ़ें पूरी खबर...

गीता फोगाट
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 10:04 PM IST

चंडीगढ़ : अंतरराष्ट्रीय महिला रेसलर और दादरी विधानसभा से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ चुकीं दंगल गर्ल बबीता फोगाट एक दिसम्बर को अपनी जिंदगी की तीसरी पारी की शुरुआत करेंगी. वह दिल्ली के नजफगढ़ निवासी पहलवान विवेक सुहाग के साथ शादी के बंधन में बंधेगी. हालांकि शादी हरियाणवी रीति रिवाज के अनुसार गांव बलाली में होगी.

बबीता की शादी के बाद दो दिसम्बर को दिल्ली में रिसेप्शन होगा. शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फिल्म स्टार आमिर खान सहित राजनीतिक हस्तियां, फिल्म स्टार और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को निमंत्रण दिया गया है. बबीता शादी के बाद भी राजनीति से जुड़ी रहेंगी.

अपनी शादी के बारे में जानकारी देतीं गीता फोगाट.

भारत केसरी पहलवान विवेक सुहाग से शादी
कॉमनवेल्थ खेलों की गोल्ड विजेता और अंतरराष्ट्रीय महिला रेसलर बबीता फोगाट ने इसी साल अपना हमसफर चुन लिया था. बताया जाता है कि विवेक सुहाग की बबीता से नेशनल कैंपों में मुलाकात हुई और ये मुलाकात प्यार में बदल गयी. पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर पहलवान और चाचा सज्जन बलाली ने नजफगढ़ में रहने वाले भारत केसरी पहलवान विवेक सुहाग से शादी का रिश्ता पक्का किया. विवेक का पैतृक गांव झज्जर जिले के गांव मातनहेल है.

कौन हैं बबीता फोगाट ?
चरखी दादरी जिले के बलाली गांव में बबीता फोगाट का जन्म 20 नवम्बर 1989 को हुआ. वो अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान हैं. उन्होंने 2012 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में 51 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में 2014 और 2018 में गोल्ड, 2010 में सिल्वर मेडल जीता था. 2013 एशियन चैंपियनशिप में बबीता के नाम ब्रॉन्ज मेडल दर्ज है. कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में बबीता 2009 और 2011 में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.

उनके पिता महावीर सिंह फोगाट खुद एक रेसलर थे. बबीता की बड़ी बहन गीता फोगाट और छोटी बहनें रितु फोगाट और संगीता फोगाट भी इंडियन रेसलिंग में एक्टिव हैं. बबीता फोगाट द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर पहलवान की दूसरे नंबर की बेटी है और उन्होंने हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद से इस्तीफ देकर दादरी विधानसभा से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि बबीता चुनाव हार गई थी और तीसरे नंबर पर रहीं. फोगाट बहनों में सबसे बड़ी बहन गीता फोगाट की पहले ही शादी हो चुकी हैं.

शादी के बाद भी राजनीति में रहेंगी एक्टिव
बबीता फोगाट ने दादरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर विधानसभा चुनाव में सहयोग और समर्थन का धन्यवाद किया. इस दौरान बबीता ने कहा कि वो अपनी जिंदगी की तीसरी पारी की शुरुआत करने जा रही हैं. अखाड़े की मेहनत से मिले प्यार के बाद उसने राजनीति में आने का फैसला लिया था. हालांकि वो विधानसभा चुनाव हार गई थीं लेकिन वे अब राजनीति में ही रहकर जनसेवा करना चाहती हैं. इसलिए उसने शादी करने का फैसला लिया है और शादी के बाद फिर से वे राजनीति में जनसेवा करती रहेंगी.

पढ़ें : फर्जी बोर्ड के खुलासे के बाद हरियाणा में हड़कंप, सरकारी कर्मचारियों की मार्कशीट होगी चेक

साधारण और हरियाणवी रीति रिवाज के अनुसार शादी
बबीता ने बताया कि उनके गांव बलाली में साधारण और हरियाणवी रीति रिवाज के अनुसार शादी का कार्यक्रम होगा. जबकि दो दिसम्बर को दिल्ली में रिसेप्शन आयोजित किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमिर खान सहित अनेक राजनीतिक, स्टार और खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है.

चंडीगढ़ : अंतरराष्ट्रीय महिला रेसलर और दादरी विधानसभा से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ चुकीं दंगल गर्ल बबीता फोगाट एक दिसम्बर को अपनी जिंदगी की तीसरी पारी की शुरुआत करेंगी. वह दिल्ली के नजफगढ़ निवासी पहलवान विवेक सुहाग के साथ शादी के बंधन में बंधेगी. हालांकि शादी हरियाणवी रीति रिवाज के अनुसार गांव बलाली में होगी.

बबीता की शादी के बाद दो दिसम्बर को दिल्ली में रिसेप्शन होगा. शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फिल्म स्टार आमिर खान सहित राजनीतिक हस्तियां, फिल्म स्टार और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को निमंत्रण दिया गया है. बबीता शादी के बाद भी राजनीति से जुड़ी रहेंगी.

अपनी शादी के बारे में जानकारी देतीं गीता फोगाट.

भारत केसरी पहलवान विवेक सुहाग से शादी
कॉमनवेल्थ खेलों की गोल्ड विजेता और अंतरराष्ट्रीय महिला रेसलर बबीता फोगाट ने इसी साल अपना हमसफर चुन लिया था. बताया जाता है कि विवेक सुहाग की बबीता से नेशनल कैंपों में मुलाकात हुई और ये मुलाकात प्यार में बदल गयी. पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर पहलवान और चाचा सज्जन बलाली ने नजफगढ़ में रहने वाले भारत केसरी पहलवान विवेक सुहाग से शादी का रिश्ता पक्का किया. विवेक का पैतृक गांव झज्जर जिले के गांव मातनहेल है.

कौन हैं बबीता फोगाट ?
चरखी दादरी जिले के बलाली गांव में बबीता फोगाट का जन्म 20 नवम्बर 1989 को हुआ. वो अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान हैं. उन्होंने 2012 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में 51 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में 2014 और 2018 में गोल्ड, 2010 में सिल्वर मेडल जीता था. 2013 एशियन चैंपियनशिप में बबीता के नाम ब्रॉन्ज मेडल दर्ज है. कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में बबीता 2009 और 2011 में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.

उनके पिता महावीर सिंह फोगाट खुद एक रेसलर थे. बबीता की बड़ी बहन गीता फोगाट और छोटी बहनें रितु फोगाट और संगीता फोगाट भी इंडियन रेसलिंग में एक्टिव हैं. बबीता फोगाट द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर पहलवान की दूसरे नंबर की बेटी है और उन्होंने हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद से इस्तीफ देकर दादरी विधानसभा से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि बबीता चुनाव हार गई थी और तीसरे नंबर पर रहीं. फोगाट बहनों में सबसे बड़ी बहन गीता फोगाट की पहले ही शादी हो चुकी हैं.

शादी के बाद भी राजनीति में रहेंगी एक्टिव
बबीता फोगाट ने दादरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर विधानसभा चुनाव में सहयोग और समर्थन का धन्यवाद किया. इस दौरान बबीता ने कहा कि वो अपनी जिंदगी की तीसरी पारी की शुरुआत करने जा रही हैं. अखाड़े की मेहनत से मिले प्यार के बाद उसने राजनीति में आने का फैसला लिया था. हालांकि वो विधानसभा चुनाव हार गई थीं लेकिन वे अब राजनीति में ही रहकर जनसेवा करना चाहती हैं. इसलिए उसने शादी करने का फैसला लिया है और शादी के बाद फिर से वे राजनीति में जनसेवा करती रहेंगी.

पढ़ें : फर्जी बोर्ड के खुलासे के बाद हरियाणा में हड़कंप, सरकारी कर्मचारियों की मार्कशीट होगी चेक

साधारण और हरियाणवी रीति रिवाज के अनुसार शादी
बबीता ने बताया कि उनके गांव बलाली में साधारण और हरियाणवी रीति रिवाज के अनुसार शादी का कार्यक्रम होगा. जबकि दो दिसम्बर को दिल्ली में रिसेप्शन आयोजित किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमिर खान सहित अनेक राजनीतिक, स्टार और खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है.

Intro:रेसलर दंगल गर्ल बबीता फौगाट एक दिसंबर को शादी करेंगी
: अखाड़ा, राजनीति के बाद जिंदगी की तीसरी पारी की होगी शुरूआत
: पहलवान विवेक सुहाग के साथ एक दिसंबर को शादी, दो को सरिमनी
: पीएम मोदी, अमिर खान सहित बड़े चेहरों को शादी का निमंत्रण दिया
चरखी दादरी। अंतर्राष्ट्रीय महिला रेसलर दंगल गर्ल व दादरी विधानसभा से भाजपा की टिकट पर चुनाव लडऩे वाली बबीता फौगाट एक दिसंबर को अपनी जिंदगी की तीसरी पारी की शुरूआत करेगी। बबीता फौगाट नजफगढ़ निवासी पहलवान विवेक सुहाग के साथ शादी के बंधन में बंधेगी। हालांकि शादी हरियाणवी रितीरिवाज अनुसार गांव बलाली में होगी। जबकि शादी के बाद दो दिसंबर को दिल्ली में सेरिमनी कार्यक्रम होगा। शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फिल्म स्टार अमिर खान सहित राजनीतिक, फिल्म स्टार व अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को निमंत्रण दिया गया है। हालांकि बबीता शादी के बाद भी राजनीति से जुड़ी रहेंगी।Body:कॉमनवेल्थ खेलों की गोल्ड विजेता व अंतर्राष्ट्रीय महिला रेसलर बबीता फौगाट ने इसी वर्ष अपना हमसफर चुन लिया था। बताया जाता है कि रेलवे में विवेक सुहाग की बबीता से नेशनल कैंपों में मुलाकात हुई और ये मुलाकात प्यार में बदल गई। पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर पहलवान व चाचा सज्जन बलाली ने नजफगढ़ में रहने वाले भारत केसरी पहलवान विवेक सुहाग से शादी का रिश्ता पक्का किया था। विवेक क पैतृक गांव झज्जर जिले के गांव मातनहेल है।
चरखी दादरी जिले के बलाली गांव में बबीता फौगाट का जन्म 20 नवंबर 1989 को हुआ। उनके पिता महावीर सिंह फौगाट खुद एक रेसलर थे। बबीता की बड़ी बहन गीता फौगाट और छोटी बहनें रितु फौगाट और संगीता फौगाट भी इंडियन रेसलिंग में एक्टिव हैं। बबीता फौगाट द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर पहलवान की दूसरे नंबर की बेटी है और उन्होंने हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद से इस्तीफ देकर दादरी विधानसभा से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था। हालांकि बबीता चुनाव हार गई थी और तीसरे नंबर पर रही। फौगाट बहनों में सबसे बड़ी बहन गीता फौगाट की पहले ही शादी हो चुकी है। Conclusion:बबीता फौगाट ने दादरी में भाजपा कार्यकत्र्ताओं के साथ मीटिंग कर विधानसभा चुनाव में सहयोग व समर्थन का धन्यवाद किया। इस दौरान बबीता ने कहा कि वह अपनी जिंदगी की तीसरी पारी की शुरूआत करने जा रही हैं। अखाड़े की मेहनत से मिले प्यार के बाद उसने राजनीति में आने का फैसला लिया था। हालांकि वह विधानसभा चुनाव हार गई थी। लेकिन वे अब राजनीति में ही रहकर जनसेवा करना चाहती हैं। इसलिए उसने शादी करने का फैसला लिया है और शादी के बाद फिर से वे राजनीति में जनसेवा करती रहेंगी। बबीता ने बताया कि एक दिसंबर को उनके गांव बलाली में साधारण व हरियाणवी रीतिरिवाज के अनुसार शादी का कार्यक्रम होगा। जबकि दो दिसंबर को दिल्ली में सरिमनी कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमिर खान सहित अनेक राजनीतिक, स्टार व खिलाडिय़ों को भी आमंत्रित किया गया है।
बाक्स:-
खीर-चूरमा व हरियाणवी देशी खाना होगा
बबीता के अनुसार शादी में अपने वाले मेहमानों को देखते हुए हरियाणवी देशी खाना तैयार करवाया जाएगा। जिसमें खीर-चूरमा, हलवा, बाजरा रोटी, चटनी सहित सभी व्यंजन तैयार करवाए जाएंगे।
बाक्स:-
साधे समारोह में होगी शादी
परिजनों की मानें तो बबीता की शादी चकाचौंध की बजाए साधे समारोह में पुरानी रीति रिवाज अनुसार किया जाएगा। शादी साधारण होगी और बिना दान-दहेज की जाएगी। परिजनों ने बताया कि शादी को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। दोनों बच्चों की खुशी में उनकी खुशी है।
विजवल:- 1
कार्यकत्र्ता मीटिंग में उपस्थित कार्यकत्र्ता, धन्यवाद करती व शादी का न्यौता देती बबीता के संबोधन के कट शाटस
विजवल:- 2
शादी कार्ड देती, शादी का कार्ड व शादी कार्ड दिखाती बबीता फौगाट के कट शाटस
बाईट:- 3
रेसलर बबीता फौगाट, भाजपा नेत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.