नई दिल्ली : बाबा रामदेव ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) और जामिया में आंदोलन कर रहे छात्रों पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आजादी के नारे लगाना समझ आता है, लेकिन जिन्ना वाली आजादी के नारे लगाना देश के साथ गद्दारी है. उन्होंने कहा कि छात्रों को हर समय आंदोलन नहीं करना चाहिए.
बाबा रामदेव ने कहा कि हर समय आजादी के नारे लगाना, गांधी-नेहरू वाली आजादी, भगत सिंह वाली आजादी की बात होती है तो समझ आता है लेकिन जब जिन्ना वाली आजादी के नारे लगाते हैं तो यह गद्दारी है.
उन्होंने कहा कि छात्रों को जनआंदोलन और सरकार विरोध के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में भी एक भूमिका निभानी चाहिए. हर समय विरोध नहीं करना चाहिए. इससे देश की छवि पर असर पड़ रहा है.
ओवैसी पर भड़के वसीम रिजवी, कहा- लुटेरे थे मुगल, अपनी लैलाओं के लिए बनवाया ताजमहल
प्रेस वार्ता के दौरान बाबा ने कहा कि यह देश जितना बीजेपी और मोदी का है, उतना ही सबका है. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी बड़ी समस्याएं हैं. इस दिशा में कैसे देश को आगे लेकर जाएं, ये सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है.