ETV Bharat / bharat

झारखंड विधानसभा चुनाव : EC ने नियुक्त किया विशेष व्यय पर्यवेक्षक - विशेष व्यय पर्यवेक्षक

निर्वाचन आयोग (EC) ने झारखंड विधानसभा चुनाव में व्यय सीमा पर निगरानी रखने के लिए पूर्व IRS अधिकारी मुरली कुमार को विशेष व्यय पर्यवेक्षक के रुप में नियुक्त किया है. पढ़ें पूरी खबर...

प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 2:39 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 2:48 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय चुनाव आयोग ने अगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व राजस्व सेवा अधिकारी बी. मुरली कुमार को विशेष व्यय पर्यवेक्षक बनाया है. मुरली कुमार भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के 1983 बैच के नौकरशाह हैं.

विशेष पर्यवेक्षक, झारखंड के मुख्य का चुनाव अधिकारी से परामर्श के साथ चुनावी मशीनरी द्वारा किए जा रहे कार्यों की देखरेख और निगरानी करेंगे.

इसके साथ ही मुरली कुमार चुनाव के दौरान सी-विजील, वोटर हेल्पलाइन 1950 के माध्यम से प्राप्त खुफिया सूचनाओं और शिकायतों के आधार पर और नकदी, शराब और मुफ्त वस्तुएं वितरित आदि करके मतदाताओं को प्रेरित करने की कोशिश कर रहे सभी व्यक्तियों, संस्थाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे.

मुरली कुमार को आयकर विभाग के साथ काम करने का भी अनुभव प्राप्त है. इसके पहले वह कर्नाटक के वेल्लोर संसदीय क्षेत्र और हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भी विशेष व्यय पर्यवेक्षक के रूप में काम किया था.

पढ़ें : झारखंड विधानसभा चुनाव : पांच चरणों में मतदान, 23 दिसंबर को परिणाम

गौरतलब है कि झारखंड में इसी महीने की अंतिम तरीख से चुनाव शुरू है. झारखंड में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे, और चुनाव का नतीजा 23 दिसंबर को आएगा.

नई दिल्ली : केंद्रीय चुनाव आयोग ने अगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व राजस्व सेवा अधिकारी बी. मुरली कुमार को विशेष व्यय पर्यवेक्षक बनाया है. मुरली कुमार भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के 1983 बैच के नौकरशाह हैं.

विशेष पर्यवेक्षक, झारखंड के मुख्य का चुनाव अधिकारी से परामर्श के साथ चुनावी मशीनरी द्वारा किए जा रहे कार्यों की देखरेख और निगरानी करेंगे.

इसके साथ ही मुरली कुमार चुनाव के दौरान सी-विजील, वोटर हेल्पलाइन 1950 के माध्यम से प्राप्त खुफिया सूचनाओं और शिकायतों के आधार पर और नकदी, शराब और मुफ्त वस्तुएं वितरित आदि करके मतदाताओं को प्रेरित करने की कोशिश कर रहे सभी व्यक्तियों, संस्थाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे.

मुरली कुमार को आयकर विभाग के साथ काम करने का भी अनुभव प्राप्त है. इसके पहले वह कर्नाटक के वेल्लोर संसदीय क्षेत्र और हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भी विशेष व्यय पर्यवेक्षक के रूप में काम किया था.

पढ़ें : झारखंड विधानसभा चुनाव : पांच चरणों में मतदान, 23 दिसंबर को परिणाम

गौरतलब है कि झारखंड में इसी महीने की अंतिम तरीख से चुनाव शुरू है. झारखंड में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे, और चुनाव का नतीजा 23 दिसंबर को आएगा.

Intro:ECI appoints Special Expenditure Observer for Jharkhand
Body:
The Election Commission of India today appointed Shri B. Murali Kumar (ex IRS: 1983) as Special Expenditure Observer for the forthcoming Elections to the Legislative Assembly of Jharkhand.
The Special Observer, in consultation with the CEO, Jharkhand, will be supervising and monitoring the work being done by the electoral machinery and ensure that stringent and effective enforcement action is undertaken based on intelligence inputs and complaints received through C-VIGIL, Voter Helpline 1950 against all persons/entities trying to induce voters by distributing cash, liquor & freebies etc.
It may be recalled that given his past experience in the Investigation Wing of Income Tax Department, Sh. B Murali Kumar was also appointed Special Expenditure Observer for 8-Vellore Parliamentary Constituency and for the recently concluded assembly elections in Maharashtra. Conclusion:
Last Updated : Nov 3, 2019, 2:48 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.