ETV Bharat / bharat

चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे आजाद और अहमद पटेल - गुलाम नबी आजाद अहमद पटेल पी चिदंबरम की मुलाकात

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और अहमद पटेल आज सुबह पी. चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे हैं. दोनों नेताओं के साथ चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ती भी मौजूद थे. पढ़ें पूरी खबर...

पी. चिदंबरम ,गुलाम नबी आजाद और अहमद पटेल
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 2:23 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 1:27 AM IST

नई दिल्लीः वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और अहमद पटेल आज तड़के तिहाड़ जेल पहुंचे. इन नेताओं ने जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात की है.

दोनों नेताओं के साथ चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ती चिदंबरम भी पहुंचे थे.

सूत्रों के मुताबिक, इन नेताओं ने चिदंबरम के साथ आधे घंटे तक बैठक की. इस दौरान सभी नेताओं ने देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और आर्थिक स्थिति पर चर्चा की. वहीं उनकी चर्चा में खासतौर पर कश्मीर का मुद्दा भी शामिल रहा.

गौरतलब है कि चिदंबरम पांच सितंबर से आईएनएक्स मीडिया मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं.

ये भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर जाने की अनुमति के लिए आजाद ने SC में दायर की याचिका

सूत्रों के मुताबिक, चिदंबरम का स्वास्थ्य बेहतर है और उन्होंने सोमवार को अपना 74वां जन्मदिन मनाया है.

नई दिल्लीः वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और अहमद पटेल आज तड़के तिहाड़ जेल पहुंचे. इन नेताओं ने जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात की है.

दोनों नेताओं के साथ चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ती चिदंबरम भी पहुंचे थे.

सूत्रों के मुताबिक, इन नेताओं ने चिदंबरम के साथ आधे घंटे तक बैठक की. इस दौरान सभी नेताओं ने देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और आर्थिक स्थिति पर चर्चा की. वहीं उनकी चर्चा में खासतौर पर कश्मीर का मुद्दा भी शामिल रहा.

गौरतलब है कि चिदंबरम पांच सितंबर से आईएनएक्स मीडिया मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं.

ये भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर जाने की अनुमति के लिए आजाद ने SC में दायर की याचिका

सूत्रों के मुताबिक, चिदंबरम का स्वास्थ्य बेहतर है और उन्होंने सोमवार को अपना 74वां जन्मदिन मनाया है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL6
CONG-CHIDAMBARAM
Azad, Ahmed Patel meet Chidambaram in Tihar jail
         New Delhi, Sep 18 (PTI) Senior Congress leaders Ghulam Nabi Azad and Ahmed Patel met former finance minister P Chidambaram at Tihar Jail on Wednesday morning, sources said.
          They were accompanied by Chidambaram's son and Congress MP, Karti.
          The leaders are learnt to have discussed the current political situation, including Kashmir, upcoming elections and the economic situation in the country, during the half-hour meeting, the sources added.
          Chidambaram has been lodged in Tihar jail since September 5 on charges of corruption in the INX Media case.
          The senior Congress leader, who celebrated his 74th birthday on Monday, is in good health, sources said. PTI SKC                             ASG
MIN
MIN
09181128
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 1:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.