कोलकाता: बेलियाघाट 33 पल्ली दुर्गा पूजा पंडाल में हर पांच मिनट पर अजान, देवी की प्रार्थना और चर्च के घंटे की आवाज की रिकॉर्डिंग सुनाई जा रही है. कुछ लोगों ने जहां इसे सद्भावना की मिसाल के तौर पर माना है, वहीं कुछ लोग इससे नाराज भी हैं.
उनका कहना है कि इससे ना ही मुस्लिम पक्ष खुश हैं और ना ही हिंदू धर्म के मानने वाले.
नाराज लोगों की ओर से एक वकील शांतनु सिंघा ने दुर्गा पूजा पंडाल कमेटी के खिलाफ शिकायत की है. उनका कहना है कि कोई भी मुस्लिम यह नहीं चाहेगा कि उन्हें हर पांच मिनट पर अजान सुनाई दे. यह पूरी तरह से राजनीतिक है.
ये भी पढ़ें: नवरात्र विशेष : जीवंत झांकियों के जरिए माता के दर्शन, रांची में उमड़े श्रद्धालु
शांतनु ने कहा कि यदि गीता किसी मस्जिद से सुनाई दे, तो हिंदुओं की भावना आहत होगी. इसी तरह से अजान यदि दुर्गा पूजा पंडाल से सुनाई दे, तो मुस्लिमों की भावना आहत होगी.