अयोध्या : भगवान राम की जन्मस्थली पर 500 वर्षों के संघर्ष के बाद मंदिर निर्माण की शुरुआत होने जा रही है. इस शुभ घड़ी को लेकर देशभर के संतों-महंतों और राम मंदिर समर्थकों में हर्ष की लहर है. राम मंदिर भूमिपूजन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में राम नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. हनुमानगढ़ी के सामने तोरण द्वार बन रहा है तो वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग से अयोध्या के एंट्री प्वॉइंट को मनमोहक कलाकृतियों से सजाया गया है. अयोध्या और फैजाबाद दोनों शहरों के प्रमुख मार्गों और प्रवेश द्वारों पर सजावट और पेंटिंग की व्यवस्था की जा रही है.
भगवान राम के जन्मस्थान पर राम मंदिर की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों रखी जानी है. बहुप्रतीक्षित राम मंदिर निर्माण की शुरुआत से पहले रामनगरी को सजाया संवारा जा रहा है. पीएम के दौरे और राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शनिवार, 25 जुलाई को आए थे. राम मंदिर भूमि पूजन के ठीक एक दिन पहले दीपोत्सव शुरू होगा. चार और पांच अगस्त को अयोध्या के सभी घर मठ व मंदिर दीपों की रोशनी से जगमगाएंगे.
तीन अगस्त से ही शुरू हो जाएंगे अनुष्ठान
राम मंदिर भूमि पूजन से दो दिन पहले ही अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे. पूरी राम नगरी में कहीं रामायण का पाठ, तो कहीं रामचर्चा और राम नाम संकीर्तन होगा. मंदिरों की सजावट शुरू हो गई है. राम मंदिर भूमि पूजन के दिन अयोध्या के धार्मिक स्थलों पर विशेष भोग लगाकर भगवान की पूजा-अर्चना की जाएगी.
तोरण द्वार स्थापित करने के साथ प्रवेश द्वार पर पेंटिंग
अयोध्या की ओर से हाई-वे पर जाने वाले मार्ग पर बने ओवर ब्रिज के खंभों को विशेष कलाकृतियों से सजाया गया है. ऐसे ही राम नगरी के प्रवेश द्वार और मंदिरों के आस-पास लगी रेलिंग पर पेंटिंग की जा रही है. वहीं अयोध्या और फैजाबाद के प्रमुख मार्गों को भव्य रूप से सजाने की तैयारी है. हनुमानगढ़ी से होकर रामलला तक जाने वाले मार्ग के एंट्री प्वॉइंट पर तोरण द्वार स्थापित किया जा रहा है.
संतों ने कहा- भव्य होगा राम मंदिर भूमि पूजन
श्रीमणि रामदास छावनी के उत्तराधिकारी महत्व श्रीराम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य कमलनयन दास ने कहा है कि राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर भव्य तैयारी है. अयोध्या की गली मोहल्लों में तीन दिवसीय उत्सव मनाया जाएगा. वहीं ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों से अपने घरों में रहकर उत्सव मनाने की अपील की है. ट्रस्ट इस पूरे अनुष्ठान को लाइव प्रसारित करने की व्यवस्था कर रहा है. राम नगरी के सभी प्रमुख स्थलों पर एलईडी स्क्रीन के जरिए इस दिव्य अनुष्ठान को लाइव दिखाया जाएगा.