बेंगलुरु: कर्नाटक की गठबंधन सरकार गिराने के BJP के कथित प्रयास को लेकर सामने आए ऑडियो क्लिप के चलते राज्य में सियासी पारा चढ़ने के बीच पार्टी के एक विधायक प्रीतम गौड़ा के हासन स्थित घर पर कथित रूप से जदएस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हमला किया.
पुलिस ने यह जानकारी दी.
जद (एस) ने बुधवार को 80 मिनट की एक पूरी ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा, जद(एस) के विधायक नगनगौड़ा, भाजपा के विधायकों शिवनगौड़ा नायक एवं प्रीतम गौड़ा के बीच कथित बातचीत है. इस क्लिप में आठ माह पुरानी गठबंधन सरकार को अस्थिर करने के कथित प्रयास को लेकर बातचीत है.
गौड़ा पर कांग्रेस-जद (एस) सरकार गिराने की साजिश का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने उनके घर पर कथित रूप से पथराव करके हमला किया.
पुलिस ने बताया कि भाजपा के एक कार्यकर्ता को सिर में गंभीर चोट आई. उसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.