तिरुवनंतपुरम : केरल में महिलाएं वार्षिक अट्टुकल पोंगल का त्यौहार मना रही हैं. पोंगल दक्षिण भारत में मनाया जाने वाला एक प्रमुख पर्व है. अट्टुकल पोंगल पर लोग अट्टुकल देवी की पूजा करते हैं. महिलाएं मंदिर के आसपास पोंगल का प्रसाद बनाती हैं. राज्य में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच लाखों महिलाओं ने त्योहार मनाया.
कड़ी धूप का सामना करते हुए, राज्य और बाहर से आईं श्रद्धालु मंदिर परिसर, राजमार्ग के दोनों तरफ और सड़कों पर एकत्र होकर पंक्तियों में बैठीं और ईंटों से बने चूल्हों पर 'पोंगल' का प्रसाद तैयार किया.
पिछले वर्षों से उलट बच्चों एवं बुजुर्गों समेत महिला श्रद्धालु वायरस के प्रकोप से बचने के प्रयासों के तहत मास्क पहन कर प्रसाद बनाती दिखीं.
उन्हें बीच-बीच में सैनेटाइजर का इस्तेमाल करते भी देखा गया.
'पोंगल' (मीठा प्रसाद) तैयार करना यहां अट्टुकुल बहावती मंदिर के वार्षिक उत्सव के तहत महिलाओं का पवित्र अनुष्ठान माना जाता है.
रविवार को केरल में कोरोना वायरस के पांच नये मामले सामने आए थे जिसके बाद सरकार को एक बार फिर चौकन्ना होना पड़ा.
वहीं सोमवार को भी कोच्चि में तीन साल का बच्चा कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाया गया.
पढे़ं: आई होली आई रे : मथुरा, वृंदावन में मची धूम, बांके बिहारी मंदिर में दिखा अद्भुत नजारा
इस उत्सव को महिलाओं के सबरीमाला के तौर पर भी जाना जाता है.