श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सोपोर के अहद सोब इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर उग्रवादियों ने हमला कर दिया. इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए जबकि दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.
फिलहाल इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है.
हमले में मारे गए जवानों की पहचान राजीव शर्मा (वैशाली, बिहार, 42 वर्ष), सी.बी. भाकडे़ (बुलधन, महाराष्ट्र, 38 वर्ष) और सत्यपाल सिंह (सब्रकांता, गुजरात, 28 वर्ष) के रूप में हुई है.