ETV Bharat / bharat

मोदी के मंत्री बोले, दो-तीन महीने में गिर सकती है उद्धव सरकार

महाराष्ट्र से राज्यसभा सदस्य और एनडीए के सहयोगी दल रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया(ए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने राजस्थान में मचे सियासी घमासान पर टिप्पणी करते हुए महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की. जानें क्या कुछ कहा उन्होंने...

athawale
अठावले और ठाकरे
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 10:03 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में अगले दो-तीन महीने में सियासी उथल-पुथल हो सकती है. इस दौरान उद्धव ठाकरे की सरकार गिर सकती है. उन्होंने आगे राज्य में एनडीए की सरकार बनने की भविष्यवाणी की है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान के बाद महाराष्ट्र का नंबर आएगा. वहां भी भाजपा के नेतृत्व में सरकार आएगी. महाराष्ट्र से जल्द सरकार जा सकती है. दो से तीन महीने के अंदर उथल-पुथल हो सकती है.

मोदी सरकार के मंत्री रामदास आठवले ने राजस्थान में सचिन पायलट की कांग्रेस से बगावत को सही ठहराया. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कार्यप्रणाली से नाराज हुए. उनके निर्णय का स्वागत करता हूं. सचिन पायलट को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजस्थान के विकास के लिए आगे बढ़ना चाहिए.

केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले इससे पहले शरद पवार को भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने का सुझाव दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस बोली - अपना अधिकार लेना है तो बहुमत साबित करें पायलट

आठवले का मानना है कि एनसीपी मुखिया शरद पवार को शिवसेना की सरकार से समर्थन लेकर महाराष्ट्र में भाजपा, आरपीआई(ए) के साथ महायुति बनाकर सरकार बनाने में सहयोग करना चाहिए. इससे केंद्र सरकार से महाराष्ट्र के विकास के लिए भारी भरकम धनराशि भी मिलेगी.

नई दिल्ली : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में अगले दो-तीन महीने में सियासी उथल-पुथल हो सकती है. इस दौरान उद्धव ठाकरे की सरकार गिर सकती है. उन्होंने आगे राज्य में एनडीए की सरकार बनने की भविष्यवाणी की है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान के बाद महाराष्ट्र का नंबर आएगा. वहां भी भाजपा के नेतृत्व में सरकार आएगी. महाराष्ट्र से जल्द सरकार जा सकती है. दो से तीन महीने के अंदर उथल-पुथल हो सकती है.

मोदी सरकार के मंत्री रामदास आठवले ने राजस्थान में सचिन पायलट की कांग्रेस से बगावत को सही ठहराया. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कार्यप्रणाली से नाराज हुए. उनके निर्णय का स्वागत करता हूं. सचिन पायलट को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजस्थान के विकास के लिए आगे बढ़ना चाहिए.

केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले इससे पहले शरद पवार को भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने का सुझाव दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस बोली - अपना अधिकार लेना है तो बहुमत साबित करें पायलट

आठवले का मानना है कि एनसीपी मुखिया शरद पवार को शिवसेना की सरकार से समर्थन लेकर महाराष्ट्र में भाजपा, आरपीआई(ए) के साथ महायुति बनाकर सरकार बनाने में सहयोग करना चाहिए. इससे केंद्र सरकार से महाराष्ट्र के विकास के लिए भारी भरकम धनराशि भी मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.