ETV Bharat / bharat

Vande Bharat Express : 8 घंटे में दिल्ली से कटरा, सफर से पहले जानें ट्रेन की खूबियां - Vande Bharat Express

वैष्णोदेवी जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जी हां, इस मार्ग पर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का 3 अक्टूबर को गृह मंत्री द्वारा उद्घाटन किया जाएगा. जिसके बाद 5 अक्टूबर से यह रोजाना यात्रियों को लेकर कटरा दौड़ेगी. जानें क्या है इसकी समय सारणी, किराया और टिकट बुकिंग से जुड़े अपने सारे सवालों के जवाब...

सुविधाओं से लैस है न्यू वंदे भारत एक्सप्रेस
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 11:10 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 7:56 PM IST

नई दिल्लीः स्वदेशी रूप से विकसित सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से कटरा जाने वाले अपने मार्ग पर व्यवसायिक उपयोग के लिए पूरी तरीके से तैयार है. ट्रेन 18 के नाम से जाने जानी वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन का उद्घाटन तीन अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.

सप्ताह में 6 दिन चलेगी ट्रेन
आपको बता दें इस ट्रेन में 16 कोच होते हैं. जिसमें दो ड्राइवर, दो कार्यकारी कोच और 12 एसी चेयर कोच शामिल हैं. यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलेगी.

सफर से पहले जानें ट्रेन की खूबियां, देखें वीडियो...

समय बचाएगी ट्रेन-18
वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली और कटरा के बीच की दूरी को 8 घंटों में पूरा करेगी, जबकि मौजूदा समय में यह दूरी तय करने में तकरीबन 12 घंटो का समय लगता है.

यह ट्रेन नई दिल्ली से कटरा के बीच के अपने मार्ग में अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मू तवी में ठहरेगी.

पढ़ेंः शुक्रवार से आम लोगों के लिए खुल जाएगी ग्रे मेट्रो लाइन, 6.20 मिनट में पहुंचेंगे द्वारका से नजफगढ़

ट्रेन की समय सारणी
यह ट्रेन नई दिल्ली से 06:00 बजे अपनी यात्रा शुरू करेगी और रात 02:00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. अपनी वापसी यात्रा में, ट्रेन कटरा से दोपहर 03:00 बजे प्रस्थान करेगी और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रात्रि 11:00 बजे पहुंचेगी.

यह होगा टाइम टेबल
आपको बता दें दिल्ली से कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया एसी चेयर कार में 1,630 रुपये और कार्यकारी चेयर कार के लिए 3,015 रुपये होगा, जबकि कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया 1,570 रुपये होगा और कार्यकारी चेयर कार के लिए किराया 2,965 रुपये होंगा.

वंदे भारत एक्सप्रेस में किए गए सुधारों में निम्नलिखित चीजें शामिल हैंः

  • ड्राइवर कैब में शोर के स्तर को कम करने के लिए नॉइस इन्सुलेशन सामग्री में सुधार किए गए हैं.
  • रेल पटरी के दोनों ओर सुरक्षा के चलते दीवार बनाई जा रही है. बता दें, पटरी पर पशु या अन्य लोगों के आने के कारण रेलवे बोर्ड ने दीवार बनाने का फैसला लिया है. दीवार बनाने के लिए जगहों की पहचान भी कर दी गई है. साथ ही दीवार बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
  • पथराव के दौरान विंडोज के नुकसान से बचने के लिए खिड़कियों पर एंटी स्पॉलिंग फिल्म लगाई जा रही हैं.
  • शौचालय में भी बहुत से सुधार किए गए हैं. इसके साथ ही पानी की बर्बादी से बचने के लिए मकैनिकल फिक्स टैप का उपयोग किया गया है.

नई दिल्लीः स्वदेशी रूप से विकसित सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से कटरा जाने वाले अपने मार्ग पर व्यवसायिक उपयोग के लिए पूरी तरीके से तैयार है. ट्रेन 18 के नाम से जाने जानी वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन का उद्घाटन तीन अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.

सप्ताह में 6 दिन चलेगी ट्रेन
आपको बता दें इस ट्रेन में 16 कोच होते हैं. जिसमें दो ड्राइवर, दो कार्यकारी कोच और 12 एसी चेयर कोच शामिल हैं. यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलेगी.

सफर से पहले जानें ट्रेन की खूबियां, देखें वीडियो...

समय बचाएगी ट्रेन-18
वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली और कटरा के बीच की दूरी को 8 घंटों में पूरा करेगी, जबकि मौजूदा समय में यह दूरी तय करने में तकरीबन 12 घंटो का समय लगता है.

यह ट्रेन नई दिल्ली से कटरा के बीच के अपने मार्ग में अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मू तवी में ठहरेगी.

पढ़ेंः शुक्रवार से आम लोगों के लिए खुल जाएगी ग्रे मेट्रो लाइन, 6.20 मिनट में पहुंचेंगे द्वारका से नजफगढ़

ट्रेन की समय सारणी
यह ट्रेन नई दिल्ली से 06:00 बजे अपनी यात्रा शुरू करेगी और रात 02:00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. अपनी वापसी यात्रा में, ट्रेन कटरा से दोपहर 03:00 बजे प्रस्थान करेगी और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रात्रि 11:00 बजे पहुंचेगी.

यह होगा टाइम टेबल
आपको बता दें दिल्ली से कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया एसी चेयर कार में 1,630 रुपये और कार्यकारी चेयर कार के लिए 3,015 रुपये होगा, जबकि कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया 1,570 रुपये होगा और कार्यकारी चेयर कार के लिए किराया 2,965 रुपये होंगा.

वंदे भारत एक्सप्रेस में किए गए सुधारों में निम्नलिखित चीजें शामिल हैंः

  • ड्राइवर कैब में शोर के स्तर को कम करने के लिए नॉइस इन्सुलेशन सामग्री में सुधार किए गए हैं.
  • रेल पटरी के दोनों ओर सुरक्षा के चलते दीवार बनाई जा रही है. बता दें, पटरी पर पशु या अन्य लोगों के आने के कारण रेलवे बोर्ड ने दीवार बनाने का फैसला लिया है. दीवार बनाने के लिए जगहों की पहचान भी कर दी गई है. साथ ही दीवार बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
  • पथराव के दौरान विंडोज के नुकसान से बचने के लिए खिड़कियों पर एंटी स्पॉलिंग फिल्म लगाई जा रही हैं.
  • शौचालय में भी बहुत से सुधार किए गए हैं. इसके साथ ही पानी की बर्बादी से बचने के लिए मकैनिकल फिक्स टैप का उपयोग किया गया है.
Intro:New Delhi: The indigenously developed semi high speed train, Vande Bharat Express, also known as Train 18, is all set to start its commercial run on the route of New Delhi to Katra from October 5. This train will be flagged off by Union Home Minister Amit Shah on 3rd October for its inaugural run.


Body:This train consists of 16 coaches including two driver car, two executive coaches and 12 AC Chair car coaches. It will run six days a week, except for Tuesday.

Vande Bharat Express will bring down the travel time between Delhi and Katra to 8 hours from the current 12 hours. This train will have its stoppage on Ambala Cantt, Ludhiana and Jammu Tawi, in between the route of New Delhi to Katra.

This train will start its journey at 06:00 from New Delhi and will reach Shri Mata Vaishno Devi Katra at 14:00 o'clock. While in its return journey, the train will departure from Katra at 15:00 and will reach New Delhi Railway Station at 23:00 o'clock.

The fare of Delhi-Katra Vande Bharat Express will be Rs 1,630 in AC Chair car and Rs 3,015 for Executive Chair Car. While the fare of Katra-New Delhi Vande Bharat Express will be Rs 1,570 and for Executive Chair Car will be Rs 2,965.


Conclusion:The improvements that have been done in the New Vande Bharat Express includes:
- improve noise insulation material to reduce noise levels in driver cab.
- pantry space with adjustment of seeds which into additional pantry cubicles of 700 millimetre on either side of the door.
- provision of strengthened cattle guard to avoid bending and damage during cattle run over.
- to avoid damages of Windows during stone pelting anti Spalling films are being installed on the windows
- improvements having done in toilets as well including an increased access to wash basin by providing sunk-in mirror and to avoid water wastage press type mechanical fixed taps are used.
Last Updated : Oct 2, 2019, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.