नई दिल्ली: चुनाव आयोग थोड़ी देर में चार राज्यों में कराए जाने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करेगा. लोकसभा चुनाव के साथ-साथ अरुणाचल, सिक्किम, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे.
विज्ञान भवन में मौजूद चुनाव आयोग इस समय प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा बोल रहे हैं :-
- आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर भी आचार संहिता लागू होगी.
- रात 10 बजे से सुबह 10 बजे तक लाउडस्पीकर का इस्तेमाल प्रतिबंधित.
- चुनावी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी.
- EVM में सभी उम्मीदवारों की होंगी तस्वीरें.
- पूरे देश में आज से आचार संहिता लागू.
- चुनाव में NOTA का इस्तेमाल किया जाएगा.
- सभी बूथों पर VVPAT की व्यवस्था की जाएगी.
- इस बार देश में 18 से 19 साल के 1.5 करोड़ वोटर. चुनाव में 90 करोड़ वोट डाले जाएंगे.
- मौसम-त्यौहारों का भी रखा गया ध्यान.
- मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा बताया कि चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव करावाना चाहता है.
- MHA के साथ-साथ रेलवे से भी की गई चर्चा.
- चुनाव की तारीखों में परीक्षा का भी ध्यान रखा गया है.
आयोग की ओर से जारी एक बयान के अनुसार मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा अन्य चुनाव आयुक्तों के साथ यहां स्थित विज्ञान भवन में शाम पांच बजे संवाददाता सम्मेलन में लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेंगे.
बता दें, इन चारों राज्यों (अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा और आंध्र प्रदेश) की विधानसभा का कार्यकाल अगले कुछ महीनों में समाप्त हो रहा है.
पढ़ें: EC की आज प्रेस वार्ता, लोकसभा चुनाव तारीख का होगा ऐलान
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का छह साल का कार्यकाल 16 मार्च 2021 तक निर्धारित था, लेकिन पिछले साल राज्य में सत्तारूढ़ पीडीपी-भाजपा गठबंधन टूटने के कारण विधानसभा भंग कर दी गई थी. संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार जम्मू-कश्मीर को छोड़कर अन्य सभी राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल पांच वर्ष होता है.
आपको बता दें, अरुणाचल प्रदेश में 60 विधानसभा सीटें हैं. वहीं, सिक्किम में 32 विधानसभा क्षेत्र हैं. इसके अलावा ओडिशा में कुल 147 विधानसभा सीटें हैं और आंध्र प्रदेश में वर्तमान समय में 175 विधानसभा क्षेत्र हैं.