ETV Bharat / bharat

असम सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन कर रही है : APCC - APCC president Ripun Bora

एपीसीसी के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने आरोप लगाया है कि असम सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन कर नागरिकों का सत्यापन करा रही है. इस संबंध में ईटीवी भारत ने बोरा से खास बातचीत की. जानें क्या कुछ बोले बोरा...

एपीसीसी के अध्यक्ष रिपुन बोरा
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 8:57 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 4:47 PM IST

नई दिल्लीः कांग्रेस ने असम सरकार पर राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) सत्यापन प्रक्रिया में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को नवीनतम बनाने की प्रक्रिया में राज्य और केन्द्र सरकार की पुनर्विचार याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था.

इस संबंध में असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि सरकार ने लोगों से 24 घंटे के भीतर वेरिफिकेशन सेंटर आने के लिए कहा है. उन्होंने आगे कहा कि कोई व्यक्ति अगर वेरिफिकेशन सेंटर से चार सौ किलोमीटर दूर रहता है तो वह कैसे वेरिफिकेशन सेंटर पहुंच सकता है.

पढ़ेंः देश के चार राज्यों में बाढ़ से गंभीर हालात, गृह मंत्री अमित शाह कर सकते हैं हवाई सर्वे

रिपुन ने कहा कि यह पूरी तरीके से अन्याय है. साथ ही उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार लोगों को राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर की प्रक्रिया से हटाना चाहती है. बता दें, अंतिम एनआरसी को 31 अगस्त या उससे पहले जारी किया सकता है.

हाल ही में कोर्ट ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर रह रहे 20 प्रतिशत और अन्य क्षेत्रों में रह रहे 10 प्रतिशत लोगों का राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के सत्यापन की प्रक्रिया वाली याचिका को खारिज कर दिया था. इससे पहले भी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर की सूची से 41 लाख लोगों का नाम हटाया जा चूका है.

नई दिल्लीः कांग्रेस ने असम सरकार पर राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) सत्यापन प्रक्रिया में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को नवीनतम बनाने की प्रक्रिया में राज्य और केन्द्र सरकार की पुनर्विचार याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था.

इस संबंध में असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि सरकार ने लोगों से 24 घंटे के भीतर वेरिफिकेशन सेंटर आने के लिए कहा है. उन्होंने आगे कहा कि कोई व्यक्ति अगर वेरिफिकेशन सेंटर से चार सौ किलोमीटर दूर रहता है तो वह कैसे वेरिफिकेशन सेंटर पहुंच सकता है.

पढ़ेंः देश के चार राज्यों में बाढ़ से गंभीर हालात, गृह मंत्री अमित शाह कर सकते हैं हवाई सर्वे

रिपुन ने कहा कि यह पूरी तरीके से अन्याय है. साथ ही उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार लोगों को राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर की प्रक्रिया से हटाना चाहती है. बता दें, अंतिम एनआरसी को 31 अगस्त या उससे पहले जारी किया सकता है.

हाल ही में कोर्ट ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर रह रहे 20 प्रतिशत और अन्य क्षेत्रों में रह रहे 10 प्रतिशत लोगों का राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के सत्यापन की प्रक्रिया वाली याचिका को खारिज कर दिया था. इससे पहले भी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर की सूची से 41 लाख लोगों का नाम हटाया जा चूका है.

Intro:New Delhi: The Assam Pradesh Congress Committee (APCC) on Saturday accused Assam government of violating Suprme Court's order in the National Register of Citizen (NRC) varification process.




Body:"The Supreme Court very recently has denied state government and central government's appeal for revarification in the NRC update process...ironically Assam government and NRC administrator has issued notice to the thousands of people for reverification. This is gross violation of SC's order," said APCC president Ripun Bora to ETV Bharat.

He said that people have been asked to appear to the varification centre within 24 hours. "If some one stays 400 kms away, how can he or she reach varification centre's! This is total injustice," said Bora.

He said that Government intends to delete more names from the draft NRC.


Conclusion:Significantly, the final NRC will be released on or before August 31.

In a recent decision, the apex court has also ruled out government's appeal for revarification of 20 percent people along the India Bangladesh border and 10 percent varification in other areas.

Already names of more than 41 lakh people have been deleted from the draft NRC list.

The NRC process is being carried out in Assam to detect illegal Bangladeshi migrants.

end.
Last Updated : Sep 26, 2019, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.