ETV Bharat / bharat

बिहार: चमकी बुखार से 168 बच्चों की मौत, मदद को आगे आई असम सरकार - bihar encephalitis

बिहार में चमकी बुखार का कहर जारी है. इस बुखार से मरने वालों बच्चों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बिहार में इस बीमारी से मुकाबला करने और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए असम सरकार ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. पढ़ें क्या कहा असम के स्वास्थ्य मंत्री ने.....

पीजूष हजारिका.
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 6:17 PM IST

नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर क्षेत्र में चमकी बुखार (एक्यूट एनसिफेलाइटिस सिंड्रोम) से अब तक 168 बच्चों की जान जा चुकी है. इस बीमारी से निपटने असम स्वास्थ्य मंत्रालय बिहार सरकार की मदद को आगे आया है. असम के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री पीजूष हजारिका ने ईटीवी भारत को बताया कि उनकी सरकार एनसिफेलाइटिस को खत्म करने के लिए बिहार सरकार की मदद करेगी.

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में हजारिका ने बताया कि बिहार सरकार इस कहर का मुकाबला करने में सक्षम है, लेकिन अगर उन्हें मदद की आवश्यक्ता होती है तो असम सरकार मदद देने को तैयार है.

हजारिका ने बताया कि एनसिफेलाइटिस असम के लिए भी बड़ा खतरा है लेकिन उन्होंने इस बीमारी से निपटने के लिए पहले से तैयारियां कर रखी हैं. एनसिफेलाइटिस का प्रभाव मुख्य रूप से ऊपरी असम के क्षेत्रों में होता है.

हजारिका ने कहा कि राज्य में डॉक्टरों की कमी है. हमारे पास केवल छह मेडिकल कॉलेज हैं इसलिए अब हम 7 कॉलेज और बना रहे हैं जिससे हर साल कम से कम 2500 डॉक्टर और मिलेंगे.

असम स्वास्थ्य मंत्री पीजूष हजारिका से बातचीत.

स्वास्थ्य के साथ शहरी विकास मंत्री हजारिका ने बताया कि केंद्र सरकार ने गुवाहाटी को स्मार्ट सिटी घोषित किया है. इसके अलावा राज्य में कई स्मार्ट सिटी परियोजनाएं भी लागू की जा चुकी हैं.

केंद्र की 'एक्ट ईस्ट' नीति के बारे में बताते हुए कहा कि गुवाहटी अपनी सुविधाओं के कारण एशियाई देशों का प्रमुख केंद्र बन सकता है क्यों कि गुवाहटी का सिंगापुर, बैंकॉक और ढाका से सीधा हवाई संपर्क है.

नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर क्षेत्र में चमकी बुखार (एक्यूट एनसिफेलाइटिस सिंड्रोम) से अब तक 168 बच्चों की जान जा चुकी है. इस बीमारी से निपटने असम स्वास्थ्य मंत्रालय बिहार सरकार की मदद को आगे आया है. असम के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री पीजूष हजारिका ने ईटीवी भारत को बताया कि उनकी सरकार एनसिफेलाइटिस को खत्म करने के लिए बिहार सरकार की मदद करेगी.

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में हजारिका ने बताया कि बिहार सरकार इस कहर का मुकाबला करने में सक्षम है, लेकिन अगर उन्हें मदद की आवश्यक्ता होती है तो असम सरकार मदद देने को तैयार है.

हजारिका ने बताया कि एनसिफेलाइटिस असम के लिए भी बड़ा खतरा है लेकिन उन्होंने इस बीमारी से निपटने के लिए पहले से तैयारियां कर रखी हैं. एनसिफेलाइटिस का प्रभाव मुख्य रूप से ऊपरी असम के क्षेत्रों में होता है.

हजारिका ने कहा कि राज्य में डॉक्टरों की कमी है. हमारे पास केवल छह मेडिकल कॉलेज हैं इसलिए अब हम 7 कॉलेज और बना रहे हैं जिससे हर साल कम से कम 2500 डॉक्टर और मिलेंगे.

असम स्वास्थ्य मंत्री पीजूष हजारिका से बातचीत.

स्वास्थ्य के साथ शहरी विकास मंत्री हजारिका ने बताया कि केंद्र सरकार ने गुवाहाटी को स्मार्ट सिटी घोषित किया है. इसके अलावा राज्य में कई स्मार्ट सिटी परियोजनाएं भी लागू की जा चुकी हैं.

केंद्र की 'एक्ट ईस्ट' नीति के बारे में बताते हुए कहा कि गुवाहटी अपनी सुविधाओं के कारण एशियाई देशों का प्रमुख केंद्र बन सकता है क्यों कि गुवाहटी का सिंगापुर, बैंकॉक और ढाका से सीधा हवाई संपर्क है.

Intro:New Delhi: Assam Health Minister Pijush Hazarika on Thursday said that his government is ready to help Bihar to counter encephalitis 'if required.'


Body:"Bihar is also capable enough to counter the threat, but if needed we are ready to extend our help to counter encephalitis," said Hazarika in an exclusive interview to ETV Bharat.

His statement assumes significance following the fact that hundreds of children have already died in Muzzafarpur due to encephalitis outbreak.

Hazarika that the encephalitis is also a major threat for Assm. "It's a threat in Assam too but we are well prepared to counter the threat," said Hazarika.

Encephalitis effect mainly the upper Assam areas every year.

Hazarika said that there is a shortage of doctors in the state. "We have only six medical colleges...now we are setting up 7 more hospitals which will help us in bringing at least 2500 doctors every year," said Hazarika.

Hazarika who is also the urban development minister said that many of the smart city projects in Guwahati have already been implemented.

Centre has declared Guwahati as a smart city.


Conclusion:Referring to Centre's "Act East" policy Hazarika said that Guwhati with its facility could become a major hub for the Asian countries.

"We have air connectivity to Singapore, Bangkok, Dhaka, and with this Guwahati can play a potential role in connecting the Asian countries," said Hazarika.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.