नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर क्षेत्र में चमकी बुखार (एक्यूट एनसिफेलाइटिस सिंड्रोम) से अब तक 168 बच्चों की जान जा चुकी है. इस बीमारी से निपटने असम स्वास्थ्य मंत्रालय बिहार सरकार की मदद को आगे आया है. असम के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री पीजूष हजारिका ने ईटीवी भारत को बताया कि उनकी सरकार एनसिफेलाइटिस को खत्म करने के लिए बिहार सरकार की मदद करेगी.
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में हजारिका ने बताया कि बिहार सरकार इस कहर का मुकाबला करने में सक्षम है, लेकिन अगर उन्हें मदद की आवश्यक्ता होती है तो असम सरकार मदद देने को तैयार है.
हजारिका ने बताया कि एनसिफेलाइटिस असम के लिए भी बड़ा खतरा है लेकिन उन्होंने इस बीमारी से निपटने के लिए पहले से तैयारियां कर रखी हैं. एनसिफेलाइटिस का प्रभाव मुख्य रूप से ऊपरी असम के क्षेत्रों में होता है.
हजारिका ने कहा कि राज्य में डॉक्टरों की कमी है. हमारे पास केवल छह मेडिकल कॉलेज हैं इसलिए अब हम 7 कॉलेज और बना रहे हैं जिससे हर साल कम से कम 2500 डॉक्टर और मिलेंगे.
स्वास्थ्य के साथ शहरी विकास मंत्री हजारिका ने बताया कि केंद्र सरकार ने गुवाहाटी को स्मार्ट सिटी घोषित किया है. इसके अलावा राज्य में कई स्मार्ट सिटी परियोजनाएं भी लागू की जा चुकी हैं.
केंद्र की 'एक्ट ईस्ट' नीति के बारे में बताते हुए कहा कि गुवाहटी अपनी सुविधाओं के कारण एशियाई देशों का प्रमुख केंद्र बन सकता है क्यों कि गुवाहटी का सिंगापुर, बैंकॉक और ढाका से सीधा हवाई संपर्क है.