हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. असम और बिहार में बाढ़ का कहर जारी, कई नदियां उफान पर
असम और बिहार में बाढ़ के हालात गंभीर हैं. कई जिलों में बाढ़ ने लोगों की नींद उड़ा दी है. वहीं उत्तराखंड में भी बारिश से नुकसान हुआ है. बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्थ हो गया है.
2. 100 साल के हुए वायुसेना के सबसे पुराने लड़ाकू पायलट, एयर चीफ ने दी बधाई
एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने रिटायर्ड स्क्वाड्रन लीडर दलीप सिंह मजीठिया को 100 साल के होने पर बधाई दी है. मजीठिया अगस्त 1947 में सेवानिवृत्त हुए थे जब भारत ने स्वतंत्रता हासिल की थी.
3. गोरखपुर में अपहरण और हत्या, प्रियंका-अखिलेश ने योगी सरकार पर उठाए सवाल
कानपुर में एक लैब सहायक के अपहरण और हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि गोरखपुर से एक और ऐसी ही खबर आ गई. यहां अपहरणकर्ताओं ने एक नाबालिग को अगवा कर हत्या कर दिया. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कड़ी टिप्पणी की है. अखिलेश ने ट्वीट कर सीएम से इस्तीफे की मांग की है.
4. राजस्थान : सियासी संकट गहराया, गहलोत पर बरसीं मायावती
विधानसभा सत्र बुलाने के लिए आज एक बार फिर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने मंत्रिमंडल की बैठक करने जा रहे हैं. सुबह 10 बजे यह कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है जिसमें माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र को लेकर कोई नया प्रस्ताव तैयार किया जा सकता है, जो राजभवन भेजा जाएगा.
5. पश्चिम बंगाल : दो अलग-अलग जगह टूटे पुल, दो लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में दो अलग-अलग जगह पुल टूटने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई. यह पुल भारी बारिश के चलते टूट गए. वहीं सिलीगुड़ी में पिछले 24 घंटों में 75.60 मिमी बारिश हुई है.
6. कोविड-19 के मरीज ने सड़क पर दम तोड़ा, वीडियो वायरल
पश्चिम बंगाल के बनगांव में एक कोरोना संक्रमित की एंबुलेंस के पास मौत हो गई. मरीज एंबुलेंस में खुद से नहीं चढ़ पा रहा था. कोरोना संक्रमित होने की वजह कोई भी व्यक्ति की मदद करने के लिए नहीं आया. व्यक्ति का शव अस्पताल परिसर के सामने आधे घंटे तक पड़ा रहा.
7. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 47,704 नए मामले, 654 मौतें
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 14.83 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 47,704 नए मामले सामने आए. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 4,96,988 तक पहुंच गए हैं.
8. राज्यपाल कलराज मिश्र को हटाने के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय में याचिका
शहर के एक वकील ने राजस्थान उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर राज्यपाल कलराज मिश्र को हटाने के लिये राष्ट्रपति को सलाह देने का केंद्र को निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है.
9. पश्चिम बंगाल में वज्रपात की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल के बांकुरा, पुरबा बर्धमान और हाबड़ा जिलों में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग ने मंगलवार को भी दक्षिण बंगाल के कुछ स्थानों पर बारिश या तूफान का अनुमान जताया है.
10. कर्नाटक : बोर्डों व निगमों में विधायकों की नियुक्ति से भाजपा नाराज
कर्नाटक में कुछ विधायकों को बोर्डों और निगमों में नियुक्त किया गया है, जिस पर मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने नाखुशी जाहिर की है. उनका मानना है कि इससे मंत्रिमंडल के विस्तार में इन विधायकों की मंत्री बनने की आंकाक्षा पर विराम लग गया है.