ETV Bharat / bharat

त्योहारों को ध्यान में रखते हुए होंगे असम विधानसभा चुनाव : मुख्य चुनाव आयुक्त

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 4:16 PM IST

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि असम में विधानसभा चुनाव रोंगाली बिहू और सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कराए जाएंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा

गुवाहाटी : मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा ने बुधवार को कहा कि 2021 असम विधानसभा चुनाव अप्रैल में मनाये जाने वाले रोंगाली बिहू उत्सव और 10 वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्रों की सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कराए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा (सीबीएसई) बोर्ड की परीक्षाओं से पहले पूरी कर ली जाएगी, जिनके चार मई से 10 जून के बीच होने का कार्यक्रम है.

अरोड़ा ने संवाददाताओं से कहा कि हमने समीक्षा बैठक के लिए यहां आने से पहले (रोंगाली बिहू) उत्सव पर विचार किया था.

सीईसी ने कहा कि आयोग राज्यों में मनाए जाने वाले उत्सवों से अवगत है. आयोग ने चुनाव कार्यक्रम पर फैसला करने के लिए सीबीएसई के अधिकारियों के साथ भी चर्चा की है.

पढ़ें- असम : प्रतिबंधित संगठन द्वारा बंधक बनाए गए कर्मचारियों ने की मुख्यमंत्री से रिहाई की अपील

उन्होंने कहा कि हमने फैसला किया है कि चुनाव प्रक्रिया बोर्ड परीक्षाओं से पहले पूरी कर ली जाएगी, जो चार मई से शुरू होगी. उन्होंने कहा कि चुनाव कोविड-19 प्रोटोकॉल के सख्त अनुपालन के साथ कराए जाएंगे.

आयोग के सदस्यों एवं अधिकारियों की टीम सोमवार से राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर है, जिस दौरान उसने चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और सरकार के अधिकारियों के साथ चर्चा की है.

गुवाहाटी : मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा ने बुधवार को कहा कि 2021 असम विधानसभा चुनाव अप्रैल में मनाये जाने वाले रोंगाली बिहू उत्सव और 10 वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्रों की सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कराए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा (सीबीएसई) बोर्ड की परीक्षाओं से पहले पूरी कर ली जाएगी, जिनके चार मई से 10 जून के बीच होने का कार्यक्रम है.

अरोड़ा ने संवाददाताओं से कहा कि हमने समीक्षा बैठक के लिए यहां आने से पहले (रोंगाली बिहू) उत्सव पर विचार किया था.

सीईसी ने कहा कि आयोग राज्यों में मनाए जाने वाले उत्सवों से अवगत है. आयोग ने चुनाव कार्यक्रम पर फैसला करने के लिए सीबीएसई के अधिकारियों के साथ भी चर्चा की है.

पढ़ें- असम : प्रतिबंधित संगठन द्वारा बंधक बनाए गए कर्मचारियों ने की मुख्यमंत्री से रिहाई की अपील

उन्होंने कहा कि हमने फैसला किया है कि चुनाव प्रक्रिया बोर्ड परीक्षाओं से पहले पूरी कर ली जाएगी, जो चार मई से शुरू होगी. उन्होंने कहा कि चुनाव कोविड-19 प्रोटोकॉल के सख्त अनुपालन के साथ कराए जाएंगे.

आयोग के सदस्यों एवं अधिकारियों की टीम सोमवार से राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर है, जिस दौरान उसने चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और सरकार के अधिकारियों के साथ चर्चा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.