गुवाहाटी : एक महिला को बचाने की कोशिश के दौरान पत्रकार पर आरोपी ने हमला कर दिया. इस हमले में महिला और पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
गुवाहाटी के पत्रकार अफ्नुर अली ने जीएमसीएच का दौरा किया. उस दौरान उन्होंने देखा कि अपराधी पंकज वैश्य एक महिला को धारदार हथियार से मारने की कोशिश कर रहा था. अली ने उसकी मदद करने की कोशिश की लेकिन वह महिला को बचाने के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ें-विपक्ष का समर्थन मिलने से राजनीतिक नहीं हो जाता किसान आंदोलन'
घटना के बाद पत्रकार अली को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला भी घायल हो गई और उसे उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया.