ETV Bharat / bharat

नीति आयोग की आकांक्षी जिलों की सूची में झारखंड का रामगढ़ सबसे ऊपर - बुनियादी ढांचा विकास

नीति आयोग की आकांक्षी जिलों की नवंबर महीने की सूची में झारखंड का रामगढ़ जिला पहले नंबर पर है. यादगीर (कर्नाटक), गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) को दूसरे और तीसरे स्थान पर रखा गया है.

नीति आयोग
नीति आयोग
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 10:48 PM IST

नई दिल्ली : सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग द्वारा जारी आकांक्षी जिलों की नवंबर महीने की सूची में झारखंड के रामगढ़ जिले को पहला स्थान मिला है.

नीति आयोग ने एक ट्वीट में कहा कि यादगीर (कर्नाटक), गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) को दूसरे और तीसरे स्थान पर रखा गया है. इसके अलावा इस सूची में झारखंड के दुमका को चौथा और साहिबगंज को पांचवां स्थान मिला है.

डेल्टा रैंकिंग द्वारा तैयार किए गए इस पदानुक्रम में 112 से अधिक आकांक्षी जिलों द्वारा छह विकासात्मक क्षेत्रों में की गई वृद्धिशील प्रगति को ध्यान में रखा गया.

इस आधार पर होता है चयन

ये छह विकासात्मक क्षेत्र स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेश, कौशल विकास और बुनियादी ढांचा विकास हैं, जिन्हें पदानुक्रम के लिए ध्यान में रखा गया. आकांक्षी जिलों का पदानुक्रम हर महीने जारी किया जाता है.

आकांक्षी जिला कार्यक्रम जनवरी 2018 में शुरू किया गया. इसका उद्देश्य उन जिलों को आगे बढ़ाना है जिनमें महत्वपूर्ण सामाजिक क्षेत्रों में कम प्रगति देखी गई है और कम विकसित इलाके के तौर पर सामने आये हैं. आकांक्षी जिलों की यह रैंकिंग हर महीने जारी की जाती है.

पढ़ें- नीति आयोग के सीईओ बोले- भारत में 'बहुत ज्यादा लोकतंत्र', कठिन सुधार मुश्किल

नई दिल्ली : सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग द्वारा जारी आकांक्षी जिलों की नवंबर महीने की सूची में झारखंड के रामगढ़ जिले को पहला स्थान मिला है.

नीति आयोग ने एक ट्वीट में कहा कि यादगीर (कर्नाटक), गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) को दूसरे और तीसरे स्थान पर रखा गया है. इसके अलावा इस सूची में झारखंड के दुमका को चौथा और साहिबगंज को पांचवां स्थान मिला है.

डेल्टा रैंकिंग द्वारा तैयार किए गए इस पदानुक्रम में 112 से अधिक आकांक्षी जिलों द्वारा छह विकासात्मक क्षेत्रों में की गई वृद्धिशील प्रगति को ध्यान में रखा गया.

इस आधार पर होता है चयन

ये छह विकासात्मक क्षेत्र स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेश, कौशल विकास और बुनियादी ढांचा विकास हैं, जिन्हें पदानुक्रम के लिए ध्यान में रखा गया. आकांक्षी जिलों का पदानुक्रम हर महीने जारी किया जाता है.

आकांक्षी जिला कार्यक्रम जनवरी 2018 में शुरू किया गया. इसका उद्देश्य उन जिलों को आगे बढ़ाना है जिनमें महत्वपूर्ण सामाजिक क्षेत्रों में कम प्रगति देखी गई है और कम विकसित इलाके के तौर पर सामने आये हैं. आकांक्षी जिलों की यह रैंकिंग हर महीने जारी की जाती है.

पढ़ें- नीति आयोग के सीईओ बोले- भारत में 'बहुत ज्यादा लोकतंत्र', कठिन सुधार मुश्किल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.