पटना : भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 46 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची के जारी होते ही यह साफ हो गया कि पार्टी ने तीन वर्तमान विधायकों के टिकट काट दिये हैं. इसके अलावा बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे को भी टिकट नहीं दिया है.
इनके काटे गए टिकट
बीजेपी ने सीवान, अमनौर और चिरपटिया के उम्मीदवार बदले हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 46 उम्मीदवारों को जगह दी गई हैं. वहीं, सूची में पार्टी ने 3 वर्तमान विधायकों के टिकट काट दिए हैं. चनपटिया से प्रकाश राय का टिकट काटा गया है, उनकी जगहा पार्टी ने उमाकांत सिंह को उम्मीदवार बनाया है. सीवान से व्यास देव प्रसाद सिंह का टिकट काटकर वहां से ओमप्रकाश यादव को उम्मीदवार घोषित किया है. अमनौर से शत्रुघ्न तिवारी का टिकट काटकर कृष्ण कुमार मंटू को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.
अर्जित शाश्वत के बदले रोहित पांडे पर जताया भरोसा
बिहार विधानसभा चुनाव में यह कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार भागलपुर से केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत को टिकट मिलेगा, लेकिन पार्टी ने रोहित पांडे पर अपना भरोसा जताया. अश्विनी चौबे लगातार पार्टी से नाराज चल रहे थे और अपने बेटे के लिए टिकट चाह रहे थे, लेकिन पार्टी ने साफ कर दिया कि पद पर रहते हुए परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट नहीं दिया जा सकता. अगर परिवार के किसी सदस्य को टिकट दिलवाना है तो पद छोड़ना होगा.
पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव: PM मोदी के साथ जनसभा करेंगे CM नीतीश, 14 अक्टूबर से होगी शुरुआत
पटना से सभी विधायक मैदान में
बिहार विधानसभा चुनाव में पटना से तमाम विधायकों को फिर से मैदान में उतारा गया है. नंदकिशोर यादव, नितिन नवीन, संजीव चौरसिया और अरुण कुमार फिर उम्मीदवार बनाए गए हैं. पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बीजेपी में टिकट बंटवारे से पहले कई स्तर पर समीक्षा की जाती है और उसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति मुहर लगाती है. पार्टी ने कार्यकर्ताओं पर भरोसा जताया है.