अमरावती/ नई दिल्ली : महाराष्ट्र में जल संकट इस हद तक गहरा गया है कि वहां के अधिकारी और नेता अब गाली-गलौज पर उतर आए है. ऐसा ही कुछ अभद्र बयानबाजियों का एक वीडियो तेजी से वाइरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस विधायक एक सरकारी अधिकारी को अपशब्द कहते हुए नजर आ रही हैं.
महाराष्ट्र के अमरावती जिले के तिवसा से कांग्रेस विधायक यशोमति ठाकुर अफसरों के साथ बैठक कर रही थी. साथ ही वह आम जनता की तरफ से सरकारी अधिकारी के पास पेयजल संकट की शिकायत लेकर गई थी.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे विधायक मीटिंग के बीच में अपनी सीट पर से उठ जाती हैं और ऊंची आवाज में गाली-गलौच करनी शुरू कर देती हैं. इस दौरान उन्होंने अफसर को खूब खरी-खोटी भी सुनाई.
कांग्रेस विधायक का कहना है कि 'अधिकारियों को पानी छोड़ने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया इसलिए मुझे उन पर गुस्सा करना पड़ा. हम पिछले दो सप्ताह से उन्हें ऐसा करने को कह रहे हैं. यहां तक कि कलेक्टर ने भी वॉटर रिलीज करने का आदेश दिया है लेकिन बीजेपी विधायक इसमें बाधा डाल रहे हैं.'
पढ़ें: मैंने पहले ही कहा था, मोदी नीच है'...अय्यर ने फिर दोहराया बयान
उनका कहना है कि अगर जल्द से जल्द पानी को रिलीज नहीं किया गया तो वह सब जल समाधि लेने को मजबूर हो जाएंगे. गौरतलब है कि अमरावती जिला महाराष्ट्र के सबसे सूखे हिस्सों में से एक है. इस इलाके में हर साल गर्मी में सूखे की समस्या होती है. ऐसे में यहां पेयजल संकट बड़ी समस्या है.