ETV Bharat / bharat

'मोदी और शाह का अगर कोई मुकाबला कर सकता है तो वह राहुल गांधी हैं'

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मोदी और शाह का कोई हिम्मत के साथ मुकाबला कर सकता है तो वह राहुल गांधी है. जानें क्या कुछ कहा गहलोत ने.

etv bharat
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 10:31 PM IST

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह का कोई साहस के साथ मुकाबला कर सकता है तो वह राहुल गांधी ही है. गहलोत ने कहा, 'यह बात मैं पिछले 5 साल से कह रहा हूं.'

यहां हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में गहलोत ने कहा, 'मोदी-अमित शाह का मुकाबला अगर साहस के साथ, हिम्मत के साथ कोई कर सकता है तो वह राहुल गांधी हैं. उनका नाम राहुल गांधी है. यह मेरा मानना है.'

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मुद्दा आधारित राजनीति से इनका मुकाबला कर सकते हैं.

देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर गहलोत ने कहा, 'आर्थिक स्थिति ध्वस्त हो रही है देश की, अब किससे सर्टिफिकेट चाहिए इनको? डॉ. मनमोहन सिंह बोल चुके हैं. राहुल बजाज बोल चुके हैं. रघुराम राजन बोल चुके हैं, पूरा देश बोल रहा है, अर्थशास्त्री बोल रहे हैं. उसको ठीक करने के बजाय ये दबाव देके उद्योगपतियों को उतार रहे हैं मैदान में कि राहुल बजाज को काउंटर करो. जिनकी सोच ये है वो क्या अर्थव्यवस्था को ठीक कर पाएंगे. हमें शक है.'

राज्यसभा में पारित हुए नागरिकता संशोधन विधेयक पर गहलोत ने कहा कि विधेयक जिस रूप में पारित हुआ है उससे पूरे देश में बहुत आक्रोश है. मोदी और अमित शाह खुद बयान देकर के मीडिया के माध्यम से इसको दबाना चाहते हैं.

इस विधेयक के विरोध में पूर्वोत्तर में हिंसा का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि पूर्वोत्तर के पांच छह राज्यों में आग लग गयी है. धरने प्रदर्शन हो रहे हैं. फौज भेजनी पड़ रही है, एक आईएएस ने इस्तीफा दे दिया है. देश में ये जो स्थिति बन रही है यह अच्छी नहीं है.

पढ़ें- CAB : कानून बनने का रास्ता साफ, पूर्वोत्तर में शांति की अपील

भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, 'ये चाहते क्या हैं देश को बताएं. हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं तो खुलके कहें कि हिंदू राष्ट्र बनाएंगे.'

गहलोत ने एक बार फिर कहा कि शरणार्थियों के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनका संदर्भ देकर देश को गुमराह किया है.

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह का कोई साहस के साथ मुकाबला कर सकता है तो वह राहुल गांधी ही है. गहलोत ने कहा, 'यह बात मैं पिछले 5 साल से कह रहा हूं.'

यहां हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में गहलोत ने कहा, 'मोदी-अमित शाह का मुकाबला अगर साहस के साथ, हिम्मत के साथ कोई कर सकता है तो वह राहुल गांधी हैं. उनका नाम राहुल गांधी है. यह मेरा मानना है.'

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मुद्दा आधारित राजनीति से इनका मुकाबला कर सकते हैं.

देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर गहलोत ने कहा, 'आर्थिक स्थिति ध्वस्त हो रही है देश की, अब किससे सर्टिफिकेट चाहिए इनको? डॉ. मनमोहन सिंह बोल चुके हैं. राहुल बजाज बोल चुके हैं. रघुराम राजन बोल चुके हैं, पूरा देश बोल रहा है, अर्थशास्त्री बोल रहे हैं. उसको ठीक करने के बजाय ये दबाव देके उद्योगपतियों को उतार रहे हैं मैदान में कि राहुल बजाज को काउंटर करो. जिनकी सोच ये है वो क्या अर्थव्यवस्था को ठीक कर पाएंगे. हमें शक है.'

राज्यसभा में पारित हुए नागरिकता संशोधन विधेयक पर गहलोत ने कहा कि विधेयक जिस रूप में पारित हुआ है उससे पूरे देश में बहुत आक्रोश है. मोदी और अमित शाह खुद बयान देकर के मीडिया के माध्यम से इसको दबाना चाहते हैं.

इस विधेयक के विरोध में पूर्वोत्तर में हिंसा का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि पूर्वोत्तर के पांच छह राज्यों में आग लग गयी है. धरने प्रदर्शन हो रहे हैं. फौज भेजनी पड़ रही है, एक आईएएस ने इस्तीफा दे दिया है. देश में ये जो स्थिति बन रही है यह अच्छी नहीं है.

पढ़ें- CAB : कानून बनने का रास्ता साफ, पूर्वोत्तर में शांति की अपील

भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, 'ये चाहते क्या हैं देश को बताएं. हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं तो खुलके कहें कि हिंदू राष्ट्र बनाएंगे.'

गहलोत ने एक बार फिर कहा कि शरणार्थियों के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनका संदर्भ देकर देश को गुमराह किया है.

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.JAIPUR DES73
RJ-GEHLOT
Modi, Shah should tell if they want to create Hindu nation: Gehlot
          Jaipur, Dec 12 (PTI) Hitting out at the prime minister and the home minister over the Citizenship (Amendment) Bill, Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot on Thursday said if they want to make India a Hindu nation, they should openly say so.
          He said Prime Minister Narendra Modi and Union Home Minister Amit Shah are not concerned about the unrest in the Northeast over the recent passage of the Bill, which grants non-Muslim refugees from three countries Indian citizenship.
          "There is a furore in the entire country over the manner in which the Bill was passed. Modi and Amit Shah want to suppress it by giving statements in the media," Gehlot alleged.
          "The northeast is burning, protests are taking place, forces are being deployed, an IPS officer has resigned. The situation which is developing in the country is not good," Gehlot said.
          "They must tell the nation what they want. If they want to create a Hindu nation then they should speak openly. It should be known what their intentions are," he told reporters here.
          He said people should think it over and raise their voice against it.
          "Remaining silent will create problems in the time to come," he said.
          The chief minister also praised former Congress president Rahul Gandhi.
          "I have been saying this for the five years that if anyone can counter Modi-Shah courageously, it is Rahul Gandhi," he said.
          The CM said the BJP misled and provoked people in the name of nationalism but Gandhi could counter them through issue-based politics.
          Gehlot also targeted the Union government over the state of economy.           He claimed that instead of reviving the economy, the government was forcing other industrialists to counter what industrialist Rahul Bajaj had said at an event a few days ago .
          He said while inflation was rising, the government was trying to divert attention from real issues.
          "The public will give them a fitting reply at the right time," he said.
          The chief minister again called electoral bonds a "big scandal", alleging that the move meant to divert black money.
          "I have raised the issue of the funding of black money to politicians and political parties. Black money should be stopped. There should be state funding of elections and it is my demand for 15-20 years," he said. PTI SDA
RDK
RDK
12122104
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.