तिरुवनंतपुरम : केरल में हाल ही में संपन्न हुए स्थानीय निकाय चुनाव के बाद नए पदाधिकारियों के नाम सामने आने लगे हैं. ताजा घटनाक्रम में आर्या राजेंद्रन का नाम सामने आया है. आर्या का तिरुवनंतपुरम की मेयर चुना लगभग तय माना जा रहा है. आर्या बीएससी की छात्रा हैं. उन्हें मुडवान मुकल वार्ड से जीत मिली है.
घोषणा के बाद आर्या ने कहा, 'मैं अपने कर्तव्यों का पालन करूंगी. पार्टी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. इससे पहले मैं बालसंगम की प्रदेश अध्यक्ष और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) राज्य समिति की सदस्य भी रह चुकी हूं.'
आर्या राजेंद्रन बालसंगम की प्रदेश अध्यक्ष और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) राज्य समिति की सदस्य भी रह चुकी हैं. सीपीएम जिला नेतृत्व ने राजधानी शहर के मेयर पद को एक युवा के हाथों में सौंपकर बड़ा निर्णय लिया है. आर्या को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने के पीछे राजनीतिक मसलों में उनका अनुभव का महत्वपूर्ण योगदान है.
आर्या ने बताया, 'मुझे मेयर पद की उम्मीद नहीं थी. मुझे इस फैसले के बारे में मीडिया के माध्यम से पता चला. पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक अधिसूचना नहीं मिली है.'
आर्या ने कहा कि वह प्रशासनिक जिम्मेदारियों और संगठनात्मक कार्यों के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी जारी रखेंगी.