नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं. लेकिन उनके पास कोई योग्यता नहीं है.
जेटली ने मायावती के शासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि, उनका शासन, नैतिकता निम्न स्तर का रहा है. और साथ ही वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ व्यक्तिगत हमला करती आ रही हैं. उन्होंने कहा कि मायावती का पीएम पर व्यक्तिगत हमला करना उन्हें सार्वजनिक जीवन में अयोग्य घोषित करता है.
पढ़ें:मोदी ने अपनी बीवी को छोड़ दिया, वो दूसरों का क्या सम्मान करेंगेः मायावती
बता दें कि मायावती ने मोदी के खिलाफ कहा कि, राजनीतिक लाभ के लिए जब वो अपनी पत्नी को छोड़ सकते हैं, तो वो दूसरों की बहन, पत्नी का सम्मान कैसे कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी ने राजनीतिक फायदे के लिए अपनी पत्नी को छोड़ दिया है, ऐसे व्यक्ति से यह कैसे उम्मीद की जा सकती है कि वह दूसरों की बीवियों का सम्मान करें.
मायावती ने कहा कि पीएम मोदी कह रहे हैं कि उन्हें गालियां पड़ रही हैं, लेकिन ये तो स्वाभाविक है कि जो गाली खाने का काम करता है उसे ही गालियां पड़ती ही हैं.
उनके इस हमले के बाद जेटली ने मायावती को ये जवाब दिया.